Special trains in Holi 2022 नई दिल्ली, होली पर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से पटना एवं बरौनी के लिए और अमृतसर से पटना एवं बनमनखी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Special trains in Holi 2022) का संचालन किए जाने का ऐलान किया गया है. इसके लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन […]
नई दिल्ली, होली पर्व को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से पटना एवं बरौनी के लिए और अमृतसर से पटना एवं बनमनखी के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Special trains in Holi 2022) का संचालन किए जाने का ऐलान किया गया है. इसके लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएंगी. इसमें ट्रेन संख्या 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली, 04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर, 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली और 04078/04077 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर ट्रेन शामिल हैं.
14 मार्च से 09005 बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस की ओर जाएगी.
16 मार्च से ट्रेन नंबर 09039 मुंबई सेंट्रल से जयपुर की ओर जाएगी, वहीं, इसकी डाउन ट्रेन (नंबर 09040) अगले दिन जयपुर से मुंबई सेन्ट्रल की ओर जाएगी.
16 मार्च से ट्रेन नंबर 09006 भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस की ओर जाएगी.
17 मार्च से 09035 भावनगर टर्मिनस से भगत कोठी के लिए संचालित की जाएगी.
इसी कड़ी में, रेल यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने भी 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है. यह ट्रेनें दिल्ली से वैष्णोदेवी कटरा, बठिंडा, गोरखपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, पटना, अमृतसर और मोतिहारी के लिए संचालित की जाएंगी.
होली पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से पटना व बरौनी के लिए और अमृतसर से पटना व बनमनखी के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. बीते दिनों कोरोना काल के चलते सभी ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जा रहा था, लेकिन अब कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद फिर से पहले की ही तरह ट्रेनों का परिचालन किए जाने का फैसला लिया गया है, साथ ही होली के त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने का भी फैसला लिया है. बता दें इंडियन रेलवे ने सामान्य ट्रेनों में होने वाली भीड़-भाड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यह फैसला लिया है.