Advertisement

Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नई एडवाइज़री जारी, टॉर्च, पैसा, पानी हमेशा साथ रखने दी गई सलाह

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच अभी भी जंग (Russia Ukraine War) जारी है, ऐसे में भारत ने खारकीव में फंसे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उनसे कहा गया है कि मुश्किल में फंसे सभी लोग वहां अपने साथ टॉर्च, पैसा और पानी की व्यवस्था रखें. एडवाइजरी […]

Advertisement
Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नई एडवाइज़री जारी, टॉर्च, पैसा, पानी हमेशा साथ रखने दी गई सलाह
  • March 3, 2022 9:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच अभी भी जंग (Russia Ukraine War) जारी है, ऐसे में भारत ने खारकीव में फंसे भारतीयों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. जिसमें उनसे कहा गया है कि मुश्किल में फंसे सभी लोग वहां अपने साथ टॉर्च, पैसा और पानी की व्यवस्था रखें. एडवाइजरी में बताया गया है कि यूक्रेन में फंसे सभी लोग अपने हाथ में चौबीसों घंटे आवश्यक वस्तुओं की एक छोटी पोटली हमेशा रखे. इसके अलावा एडवाइजरी में छात्रों को सुरक्षित जगहों पर ही रहने की सलाह दी गई है.

भारत की तरफ जारी एडवाइजरी में कहा गया है –

– हवाई हमले, विमान या फिर ड्रोन द्वारा हमले कभी भी हो सकते हैं,
– मिसाइल हमले कभी भी हो सकते हैं,
– आर्टिलरी शेलिंग कभी भी हो सकते हैं,
– छोटे हथियार/गोलाबारी कभी भी हो सकते हैं,
– ग्रेनेड विस्फोट कभी भी हो सकते हैं,
– मोलोटोव कॉकटेल (पेट्रोल बम) विस्फोट कभी भी हो सकते हैं,
– इमारतें धराशाई हो सकती हैं,
– मलबे गिर सकते हैं,
– इंटरनेट जैमिंग हो सकती है,
– बिजली/भोजन/पानी की कमी हो सकती है,
– तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है,
– मनोवैज्ञानिक आघात/घबराहट जैसी स्थिति पैदा हो सकती है,
– चोट लगने/चिकित्सा सहायता की कमी हो सकती है,
– परिवहन की कमी इसके अलावा सशस्त्र लड़ाकों या सैन्य कर्मियों के साथ आमने-सामने की स्थिति हो सकती है, इसलिए भारतीयों को ऐसी परिस्थितियों से बचने और न घबराने की सलाह दी गई है, इसलिए अपने साथ टॉर्च, पैसा और पानी की व्यवस्था रखने की सलाह दी गई है.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement