Advertisement

Russia Ukraine War: 18 हज़ार भारतीय छोड़ चुके यूक्रेन- भारतीय विदेश मंत्रालय

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच आठवे दिन भी जंग (Russia Ukraine War) जारी है, ऐसे में भारत को यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की चिंता सता रही है. इसी कड़ी में, भारत सरकार ऑपेरशन गंगा के तहत लोगों को यूक्रेन से निकाल रही है. ऑपेरशन गंगा की विधिवत जानकारी देते […]

Advertisement
Russia Ukraine War: 18 हज़ार भारतीय छोड़ चुके यूक्रेन- भारतीय विदेश मंत्रालय
  • March 3, 2022 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच आठवे दिन भी जंग (Russia Ukraine War) जारी है, ऐसे में भारत को यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की चिंता सता रही है. इसी कड़ी में, भारत सरकार ऑपेरशन गंगा के तहत लोगों को यूक्रेन से निकाल रही है. ऑपेरशन गंगा की विधिवत जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि अब तक कुल 18 हजार भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, एक दिन में 15 फ्लाइट के जरिए 3 हजार भारतीयों को स्वदेश वापस लाया गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 30 फ्लाइट्स से 6400 भारतीयों को वापस लाया गया है. साथ ही, उन्होंने संकट के दौरान मदद के लिए यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों को धन्यवाद दिया है.

24 घंटे में 18 फ्लाइट्स होंगी संचालित

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आगे बताया कि कल 15 और अगले 24 घंटे में 18 फ्लाइट्स निर्धारित की गई हैं. उन्होंने बताया कि रोमानिया में एक नए स्थान सुचिआवा की पहचान की गई है जहां से फ्लाइट्स के जरिए भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों को बढ़ाया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि मंत्रालय की कोशिश अधिक उड़ानें निर्धारित करना है.

विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि रोमानिया में भारतीयों के लिए खाना और रहने का इंतजाम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगले 2-3 दिनों में हम और भारतीयों को वतन वापस लेकर आएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि भारत सरकार लगातार यूक्रेन और रूसी अधिकारियों के संपर्क में है.

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement