Advertisement

Pakistani Citizens In Ukraine Crisis : तिरंगा लेकर पाकिस्तानी भी बचा रहे जान, यूक्रेन से लौटे छात्र ने सुनाए हालात

Pakistani Citizens In Ukraine Crisis नई दिल्ली, Pakistani Citizens In Ukraine Crisis  यूक्रेन में ख़राब हालातों में न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तान के नागरिक भी फंसे हैं. जहां यूक्रेन से लौटे बिहार के एक छात्र ने बताया है कि कैसे पाकिस्तान के नागरिक भी अब तिरंगा लेकर युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकलने की आस लगाए […]

Advertisement
Pakistani Citizens In Ukraine Crisis : तिरंगा लेकर पाकिस्तानी भी बचा रहे जान, यूक्रेन से लौटे छात्र ने सुनाए हालात
  • March 3, 2022 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Pakistani Citizens In Ukraine Crisis

नई दिल्ली, Pakistani Citizens In Ukraine Crisis  यूक्रेन में ख़राब हालातों में न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तान के नागरिक भी फंसे हैं. जहां यूक्रेन से लौटे बिहार के एक छात्र ने बताया है कि कैसे पाकिस्तान के नागरिक भी अब तिरंगा लेकर युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकलने की आस लगाए हैं.

तिरंगे के साए में छात्र बांध रहे आस

यूक्रेन में फंसे पाकिस्तानी छात्र अब भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर अपनी जान बचा रहे हैं. यूक्रेन में फंसे पाकिस्तानी छात्रों की दास्तान खुद बिहार लौटे एक छात्र राशिद इरफानी ने बताई है. राशिद ने बताया, ‘मैंने वहां कई पाकिस्तानी छात्रों को तिरंगा लगे वाहनों में सवार होते देखा. उन्होंने आगे मीडिया से बात करते हुए बताया की उनके कई दोस्त अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. वहां लोग लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी छात्र भी पाकिस्तानी बॉर्डर पर तिरंगे का सहारा लिए पहुंच रहे हैं. रोमानिया के एनजीओ की मदद से यूक्रेन में छात्रों की मदद के प्रबंध किये जा रहे हैं.

बिहार सरकार से मिली मदद

राशिद ने अपने यूक्रेन से घर पहुंचने के सवाल पर बिहार की सरकार का भी धन्यवाद करते हुए बताया, कि वह बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भी धन्यवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने उन्हें दिल्ली से पटना और पटना से उनके घर तक पहुंचने में मदद की. साथ ही उनके सकुशल घर लौटने पर ग्रामीणों ने भी सरकार का धन्यवाद किया.

रोज ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं छात्र

राशिद ने बताया की कैसे वह और बाकी छात्र यूक्रेन में बंकरों में छिप कर रह रहे हैं. छात्रों का जीवन बेसमेंट से बंकर तक सीमित हो गया है. जहां रोज़ वह लोग भगवान से अपने जीवन की प्रार्थना कर रहे हैं. हालात इतने मायूस हैं की पानी और खाने की गहरी किल्लत का सामना करना पद रहा है. खाना कुछ ही दिनों का बचा हुआ है. पानी के लिए लम्बी कतारों का सहारा लेना पड़ रहा है. रात में आकाश से मिसाइलों की बारिश हो रही है.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement