Advertisement

Up Election 2022: प्रदेश में 10 ज़िलों की 57 सीटों पर मतदान शुरू, सीएम योगी समेत कई मंत्रियों के भाग्य का होगा फैसला

Up Election 2022 उत्तरप्रदेश, Up Election 2022  उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज छठे चरण के तहत 10 ज़िलों की 57 विधानसभा सीटों पर वोट डालें जा रहे हैं. इनमें देवरिया (Deoria), बस्ती (Basti), गोरखपुर (Gorakhpur), कुशीनगर (Kushinagar), महराजगंज (Maharajganj), संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar), सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar), बलरामपुर (Balrampur), अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) और […]

Advertisement
Up Election 2022: प्रदेश में 10 ज़िलों की 57 सीटों पर मतदान शुरू, सीएम योगी समेत कई मंत्रियों के भाग्य का होगा फैसला
  • March 3, 2022 8:57 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Up Election 2022

उत्तरप्रदेश, Up Election 2022  उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज छठे चरण के तहत 10 ज़िलों की 57 विधानसभा सीटों पर वोट डालें जा रहे हैं. इनमें देवरिया (Deoria), बस्ती (Basti), गोरखपुर (Gorakhpur), कुशीनगर (Kushinagar), महराजगंज (Maharajganj), संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar), सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar), बलरामपुर (Balrampur), अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) और बलिया (Ballia) शामिल हैं. इस चरण में कुल 676 उम्मीदवार चुनावी में मैदान में उतरे हैं, जिसमें 66 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. इस चरण में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी किस्मत का फैसला होने है, जो गोरखपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठे चरण के लिए गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला दिया है. बता दें यूपी में अंतिम यानि सातवें चरण के लिए वोटिंग 7 मार्च को होनी है, जिसके बाद चुनाव का परिणाम 10 मार्च को घोषित होना है.

इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर

छठे चरण में कुछ दिग्गज नेताओ की किस्मत दाव पर लगी हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, उपेंद्र तिवारी, सूर्य प्रताप शाही, आनंद स्वरूप शुक्ला समेत कई मंत्री शामिल हैं. इनके अलावा बीजेपी छोड़कर सपा में गये राज्य के पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की किस्मत का भी फैसला होगा.

2017 के चुनाव में ऐसा था परिणाम

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 57 सीटों में 46 सीटें BJP और दो सीटें उसके सहयोगी दलों अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने जीती थी. हलाकि इस बार सुभासपा समजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है, इसलिए बीजेपी के लिए इस बार मुकाबला और चुनौतीपूर्ण रहने वाला है.

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement