Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhai Chaal Trailer Release : पाकिस्तान के खिलाफ भारत की साजिश बताती है पाक की ये फिल्म, 26/11, उरी, पुलवामा पर उठाती है सवाल

Dhai Chaal Trailer Release : पाकिस्तान के खिलाफ भारत की साजिश बताती है पाक की ये फिल्म, 26/11, उरी, पुलवामा पर उठाती है सवाल

Dhai Chaal Trailer Release नई दिल्ली, Dhai Chaal Trailer Release  पाकिस्तानी फिल्म ढ़ाई चाल का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. जहां पडोसी मुल्क पाकिस्तान में इस फिल्म को बहुप्रतीक्षित माना गया है. फिल्म के ट्रेलर में ही कलाकार खुलकर भारत के खिलाफ बुराई करते नज़र आ रहे हैं. 26/11, उरी, पुलवामा पर उठाती है सवाल […]

Advertisement
Dhai Chaal Trailer Release :
  • March 2, 2022 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Dhai Chaal Trailer Release

नई दिल्ली, Dhai Chaal Trailer Release  पाकिस्तानी फिल्म ढ़ाई चाल का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. जहां पडोसी मुल्क पाकिस्तान में इस फिल्म को बहुप्रतीक्षित माना गया है. फिल्म के ट्रेलर में ही कलाकार खुलकर भारत के खिलाफ बुराई करते नज़र आ रहे हैं.

26/11, उरी, पुलवामा पर उठाती है सवाल

फिल्म के ट्रेलर को देख कर काफी अलग महसूस होता है. जहां फिल्म में सामग्री काफी बेबाक और दमदार लगती है. हालाँकि ये कहा तक सच है इसपर कोई भी पुष्टि नहीं की जा सकती. फिल्म में आतंकवाद को लेकर भी कई सरे तत्वों को दिखाया गया है. जहां भारत के सामने टिक न पाने वाले देश ने अब शायद अपने तर्कों को साबित करने का एक और बहाना ढूंढ लिया है ये इस ट्रेलर से ज़ाहिर होता है.

भारत के लिए पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा को जताता है ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर में कलाकारों ने अपने अभिनय से तो दर्शकों को अपनी और खींच लिया है पर इसमें दिखाई दे रहे सीन्स सच्चाई से बिलकुल उलट ही लगते हैं. फिल्म में भारत को गद्दार दिखाया गया है. कला के क्षेत्र में कला को पीछे रख दो देशों के नेतृत्व को इस तरह दिखाना कोई समझदारी नहीं लगती. ज़ाहिर है की फिल्म से भारत की छवि दुनिया के सामने खराब हो सकती है.

ये बॉलीवुड नहीं है

फिल्म के ट्रेलर में इस तरह के डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है जहां पर ऐसी बातें हैं जिससे किसी भी भारतीय को आहातित महसूस हो सकता है. जहां जौर्नालिस्ट के किरदार में पाकिस्तान की नामी अदाकारा, आयेशा उमर को देखा जाएगा. आयशा उमर के अलावा शमून अब्बासी के अलावा फिल्म में हुमायूं अशरफ, अदनान शाह टीपू, तकी अहमद, सलीम मेराज, अरीज चौधरी, फ़राज़ मारी, जमाल गिलानी, पाकीजा खान और आन्या हसन भी देखे जाएंगे.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement