Advertisement

Russia Ukraine War: भारत ने जारी की दूसरी एडवाइज़री, पैदल ही खारकीव से निकलने को कहा

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, यूक्रेन और रूस (Russia Ukraine War) के बीच जंग समय के साथ और खतरनाक होती जा रही है. इसी कड़ी में रूस की सेना (Russian Army) ने खारकीव पर कब्‍जा करने के लिए हमले तेज कर दिए हैं. रूस के हमले को देखते हुए, विदेश मंत्रालय की ओर से एक […]

Advertisement
Russia Ukraine War: भारत ने जारी की दूसरी एडवाइज़री, पैदल ही खारकीव से निकलने को कहा
  • March 2, 2022 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, यूक्रेन और रूस (Russia Ukraine War) के बीच जंग समय के साथ और खतरनाक होती जा रही है. इसी कड़ी में रूस की सेना (Russian Army) ने खारकीव पर कब्‍जा करने के लिए हमले तेज कर दिए हैं. रूस के हमले को देखते हुए, विदेश मंत्रालय की ओर से एक और एडवाइज़री जारी की गई है, जिसमें खारकीव में मौजूद सुरक्षित ठिकानों की जानकारी दी गई है. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) की ओर से जानकारी देते हुए कहा गया है कि जो भी भारतीय खारकीव में मौजूद हैं उन्‍हें खारकीव के पास की मौजूद पिसोचिन,बेज़लुडोव्का और बाबे में चले जाना चाहिए, इन्हें सुरक्षित स्थानों के रूप में चिन्हित किया गया है.

गाड़ी न मिले तो पैदल ही निकलें- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारतीयों को जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह देते हुए बताया कि, यूक्रेन छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है. अनुमान है कि अभी तक लगभग 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन की सीमाओं को छोड़ चुके हैं, उन्होंने आएगी बताया कि भारतीय वायु सेना का विमान C-17 बुखारेस्ट (रोमानिया) से ऑपरेशन गंगा में शामिल हो गया है, इस विमान की आज रात में ही राष्ट्रिय राधानी दिल्ली लौटने की उम्मीद है. बुडापेस्ट (हंगरी), बुखारेस्ट (रोमानिया) और Rzeszow (पोलैंड) से भारतीयों की घर वापसी के लिए आज तीन और उड़ानें शुरू की जाएंगी.

बता दें इससे पहले विदेश मंत्रालय ने भारतीयों को जल्द से जल्द खारकीव खाली करने के लिए एक और एडवाइज़री जारी की थी, जिसके थोड़ी देर बाद ही खारकीव में रूसी सेना ने मिसाइल हमला किया था.

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement