Mouni Roy Wore Saree नई दिल्ली, Mouni Roy Wore Saree हाल ही में शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड हसीना मौनी रॉय एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. इस बार चर्चा में रहने की वजह उनका फैशन सेंस है. जहां पिछले दिनों उन्होंने 86,000 की खूबसूरत शिफॉन साड़ी पहनी. साड़ी में बढ़ाई दिलों की […]
नई दिल्ली, Mouni Roy Wore Saree हाल ही में शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड हसीना मौनी रॉय एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं. इस बार चर्चा में रहने की वजह उनका फैशन सेंस है. जहां पिछले दिनों उन्होंने 86,000 की खूबसूरत शिफॉन साड़ी पहनी.
अपनी खूबसूरती से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सेंसेशन बनी रहने वाली मौनी रॉय अब अपनी एक साड़ी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. जहां अपने भारतीय अंदाज़ से वह एक बार फिर लाखों लोगों की दिल की धड़कन बढ़ाती नज़र आ रही हैं. उनकी हाल ही में शेयर की गयी फोटोज़ को देख कर आप भी अपना दिल हार जाएंगे. जहां उन्होंने इस बार पीले रंग की शिफॉन साड़ी पहनी है.
मार्च की शुरुआत में मौनी ने अपने फैंस को एक तोहफा दे दिया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेडिशनल तस्वीर साझा की. एक से बढ़कर एक पोज़ वाली इन तस्वीरों में उनकी साड़ी काफी ख़ास है. जहां इस साड़ी की कीमत 86,000 रूपए है. जहां ये साड़ी नीता तुल्ला की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
मौनी ने जिस साड़ी को पहना है वो किसी ऐसे वैसे डिज़ाइनर ने नहीं बल्कि नीता तुल्ला ने डिज़ाइन की है. अभिनेत्री ने इस साड़ी को काफी अच्छे से पहना है. जहां उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ इसे कॉम्पलिमेंट किया. इसके अलावा जो एक और ख़ास बात रही वो उनके मैचिंग इयरिंग हैं. प्याज़ी रंग के इयरिंग से उनका रूप और भी निखर कर आ रहा है.