Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Ukraine Invasion: जेंलेस्की ने की दुनिया से एकजुट होने की अपील, कहा- रूस यूक्रेन का इतिहास मिटाने की कोशिश कर रहा है

Ukraine Invasion: जेंलेस्की ने की दुनिया से एकजुट होने की अपील, कहा- रूस यूक्रेन का इतिहास मिटाने की कोशिश कर रहा है

Ukraine Invasion: नई दिल्ली, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेस्की पिछले एक हफ्ते से रूसी हमले के खिलाफ दुनिया से अपील कर रहे है. इसी बीच यूद्ध (Ukraine Invasion) के सातवें दिन बुधवार को उन्होने एक बार फिर से भावुक भाषण देते हुए दुनिया से रूस के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. जेंलेस्की ने कहा […]

Advertisement
Ukraine Invasion
  • March 2, 2022 2:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ukraine Invasion:

नई दिल्ली, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेंलेस्की पिछले एक हफ्ते से रूसी हमले के खिलाफ दुनिया से अपील कर रहे है. इसी बीच यूद्ध (Ukraine Invasion) के सातवें दिन बुधवार को उन्होने एक बार फिर से भावुक भाषण देते हुए दुनिया से रूस के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. जेंलेस्की ने कहा कि रूस हमारे देश के ऊपर हमला करके हमारा इतिहास मिटाने की कोशिश कर रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि रूसी सेना ने यहूदियों के ऊपर हुए नरसंहार की याद में बनाए गए बेबिन यार होलोकास्ट मेमोरियल सेंटर पर भी हमला किया है।

कभी सफल नहीं होगा रूस का मंसूबा- जेंलेस्की

राष्ट्रपति जेंलेस्की ने कहा कि हमारा इतिहास मिटाने का रूसी मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा. खुद को वॉर टाइम लीडर और आइकॉनिक कहे जाने पर जेंलेस्की ने कहा कि में नहीं यूक्रेन आइकॉनिक है और इस वक्त मैं नहीं सिर्फ यूक्रेन अहम है।

यूरोपीय यूनियन से फिर मांगी मदद

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक बार फिर से यूरोपीय यूनियन के देशों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि यूरेपीय यूनियन को यूक्रेन के लोगों का साथ देना चाहिए. जेंलेस्की ने कहा कि इस वक्त हमें आपके साथ की बहुत जरूरत है और ये स्टैंड लेने का वक्त है न्यूट्रल रहने का नही. गौरतलब है कि राष्ट्रपति जेंलेस्की ने मंगलवार को यूरोपीय यूनियन को संबोधित किया था।

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement