Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2022: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आईपीएल को बताया दुनिया की बेस्ट लीग, कहा- पीसीएल से नहीं है कोई तुलना

IPL 2022: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आईपीएल को बताया दुनिया की बेस्ट लीग, कहा- पीसीएल से नहीं है कोई तुलना

IPL 2022: नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां पर उसे एक टी20, तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग 20 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है. इस दौरे का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा. जिसमें आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमम […]

Advertisement
IPL 2022
  • March 2, 2022 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IPL 2022:

नई दिल्ली, ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां पर उसे एक टी20, तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलियाई टीम लगभग 20 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है. इस दौरे का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा. जिसमें आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमम टेस्ट मुकाबले में आमने-सामने होंगी. टेस्ट मैच शुरू होने से पहले प्रेंस कांफ्रेस में मीडिया से बात करते हुए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आईपीएल (IPL 2022) की जमकर तारीफ की है. एक रिपोर्टर के आईपीएल और पीएसएल की तुलना के सवाल पर ख्वाजा ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग है।

सिर्फ आईपीएल में खेलते है भारतीय खिलाड़ी- ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा ने कहा कि आईपीएल दुनिया की इकलौती ऐसी लीग है जिसमें भारतीय खिलाड़ी खेलते है और यही बात उसे दुनिया की सबसे बेहतरीन लीग बनाती है. ख्वाजा ने आगे कहा कि आईपीएल और पीएसएल में जमीन आसमान का अंतर है इसीलिए उनकी तुलना करना संभव नहीं है।

पाकिस्तानी करते है हमेशा तुलना

बता दे कि पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस और उनके खिलाड़ियों के द्वारा अक्सर आईपीएल और पीएसएल की तुलना की जाती है. लेकिन अगर वास्तविक तुलना करे तो पीएसएल आईपीएल के सामने कहीं भी नहीं टिकती है. आईपीएल दुनिया की पहली टी20 लीग है और इकलौती ऐसी लीग है जिसके मैचों के लिए आईसीसी विन्डो जारी करता है. दोनों लीगों में खिलाड़ियों को मिलने वाले पैसे को लेकर भी बहुत बड़ा अंतर है।

2009 से आईपीएल में बैन है पाकिस्तानी खिलाड़ी

आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, लेकिन 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के कहने पर बीसीसीआई ने पाक खिलाड़ियों की आईपीएल में इंट्री को बंद कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना खुद की लीग पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन करना शुरू कर दिया।

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement