गुड़गांव. हरियाणा सरकार ने गुड़गांव की ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक भारती अरोड़ा का तबादला कर दिया है. आईपीएस अधिकारी भारती को वेलफेयर और ट्रेनिंग विभाग का डीआईजी बनाया गया है. बता दें कि गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क के साथ विवादों के कारण ये सुर्खियों में थीं. सरकार की ओर से जारी हरियाणा के पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट में भारती का नाम है.
कमिश्नर से भारती के भिड़ने के बाद इस मामले में एक जांच कमेटी बनाई गई थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद हरियाणा सरकार ने भारती अरोड़ा का तबादला कर दिया. भारती ने हरियाणा के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी कि पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क एक रेप केस की जांच में दखल दे रहे हैं. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. हालांकि, विर्क ने इन आरोपों से इनकार किया था.