Advertisement

Ukraine Invasion: वार्ता टूटने के बाद रूस का यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर बड़ा हमला, 70 सैनिक मारे

Ukraine Invasion: नई दिल्ली, रूसी सेना का यूक्रेन पर हमला लगातार छठे दिन भी जारी है. इसी बीच रूसी तोपखानों ने भारी बमबारी करते हुए कीव और खारकीव के बीच स्थित ओख्तिरका शहर में मौजूद यूक्रेनी सैन्य अड्ढे को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया है. तुर्की समाचार एजेंसी टीआरटी वर्ल्ड के अनुसार इस हमले में […]

Advertisement
Ukraine Invasion: वार्ता टूटने के बाद रूस का यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर बड़ा हमला, 70 सैनिक मारे
  • March 1, 2022 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ukraine Invasion:

नई दिल्ली, रूसी सेना का यूक्रेन पर हमला लगातार छठे दिन भी जारी है. इसी बीच रूसी तोपखानों ने भारी बमबारी करते हुए कीव और खारकीव के बीच स्थित ओख्तिरका शहर में मौजूद यूक्रेनी सैन्य अड्ढे को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया है. तुर्की समाचार एजेंसी टीआरटी वर्ल्ड के अनुसार इस हमले में यूक्रेन के 70 सैनिकों की मौत हुई, बता दे की ओख्तिरका शहर यूक्रेन की राजधानी कीव से 345 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

राजधानी कीव के और नजदीक पहुंची रूसी सेना

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर सोमवार को काफी बमबारी की थी. इस हमले के बाद अब आगे बढ़ते हुए रूसी सैनिक 40 मील के टैंक काफिले के साथ राजधानी की तरफ कूच कर रहे है. रूसी बमबारी को खुद पर दबाव बनाने की रणनीति बनाते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की ने कहा कि कीव तब तक क्रेमलिन को कोई छूट नहीं देगा जब तक उसके देश पर रूसी सेनाओं के हमले बंद नहीं हो जाते है।

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement