Advertisement

Old Pension Scheme: राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ और झारखंड सरकार भी लागू करेगी पुरानी पेंशन योजना, पंजाब और यूपी में भी शुरू हुई सुगबुगाहट

Old Pension Scheme: नई दिल्ली, राजस्थान की गहलोत सरकार ने पिछले दिनों विधानसभा में बजट पेश करते हुए पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) के फिर से शुरू करने की घोषणा की थी. कांग्रेस सरकार के इस फैसले की चर्चा पूरे देश में हुई थी और कई राज्यों में इसे लागू करने की मांग उठने […]

Advertisement
Old Pension Scheme: राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ और झारखंड सरकार भी लागू करेगी पुरानी पेंशन योजना, पंजाब और यूपी में भी शुरू हुई सुगबुगाहट
  • February 28, 2022 10:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Old Pension Scheme:

नई दिल्ली, राजस्थान की गहलोत सरकार ने पिछले दिनों विधानसभा में बजट पेश करते हुए पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) के फिर से शुरू करने की घोषणा की थी. कांग्रेस सरकार के इस फैसले की चर्चा पूरे देश में हुई थी और कई राज्यों में इसे लागू करने की मांग उठने लगी थी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 7 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को खुश करने के लिए ये कदम उठाया था. सरकार के इस कदम को लोग राज्य में अगले साल होने वाले चुनाव से जोड़कर देख रहे है. गहलोत सरकार के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ की सरकार और झारखंड की सरकार ने भी पुरानी पेंशन शुरू करने की घोषणा कर दी है. बता दे कि छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस की ही सरकार है और झारखंड में कांग्रेस सत्ताधारी गठबंधन में शामिल है।

चुनावी राज्यों में भी नेताओं ने किए वादें

राजस्थान सरकार की घोषणा के बाद चुनावी राज्यों में नेताओं ने पुरानी पेंशन शुरू करने का वादा करने में देर नहीं की. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार में आने के बाद इस योजना को शुरू करने की बात कह दी है. वहीं पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (बादल) ने भी अपने चुनावी घोषणआ पत्र में सराकरी कर्मचारियों से पेंशन की पुरानी व्यवस्था शुरू करने की बात कहा दी है।

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement