Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Bank Holiday In March 2022 : बैंक जाने से पहले देख लें कैलेंडर, मार्च में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday In March 2022 : बैंक जाने से पहले देख लें कैलेंडर, मार्च में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holiday In March 2022 नई दिल्ली, Bank Holiday In March 2022 इस साल का तीसरा महीना यानि मार्च शुरू हो रहा है. इसी बीच केंद्रीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा मिलने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गयी है. लिस्ट के अनुसार इस महीने बैंक 13 तक बंद रहेंगे. इस महीने […]

Advertisement
Bank Holiday In March 2022 : बैंक जाने से पहले देख लें कैलेंडर, मार्च में कुल 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
  • February 28, 2022 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bank Holiday In March 2022

नई दिल्ली, Bank Holiday In March 2022 इस साल का तीसरा महीना यानि मार्च शुरू हो रहा है. इसी बीच केंद्रीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा मिलने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गयी है. लिस्ट के अनुसार इस महीने बैंक 13 तक बंद रहेंगे.

इस महीने हैं कई त्यौहार भी

इस महीने बैंक का चक्कर लगाने से पहले आपके लिए दुरुस्त होगा की आप एक बार छुट्टी चेक कर लें. ऐसा इसलिए क्योंकि मार्च 2022 में बैंकों को कुल 13 छुट्टियां दी गयी हैं. इस अवकाश में 4 रविवार की छुट्टी भी शामिल है. साथ ही दूसरे और आखरी शनिवार की छुट्टी को भी गिना गया है. महीने के पहले दिन यानि 1 मार्च को भी शिवरात्रि की छुट्टी से बैंक बंद रहेंगे. साथ ही इसी महीने होली का भी त्यौहार है. जिसमें 17 मार्च को होलिका दहन और 18 मार्च को होली की भी छुट्टी रहेगी.

ये है बैंक अवकाश की पूरी सूची

1 मार्च- चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर,अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची,भोपाल, भुवनेश्वर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, लखनऊ में महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी.
3 मार्च- गंगटोक में लोसर की छुट्टी रहेगी.
4 मार्च- आइजोल में चपचार कुट के कारण बैंक बंद रहेंगे.
6 मार्च- रविवार की अवकाश.
12 मार्च- दूसरा शनिवार का अवकाश.
13 मार्च- रविवार का अवकाश.
17 मार्च- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में होलिका दहन पर बैंक बंद रहेंगे.
18 मार्च- चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, भोपाल, भुवनेश्वर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, लखनऊ में होली की छुट्टी रहेगी.
19 मार्च- भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में होली/याओसांग के कारण बैंक बंद रहेंगे.
20 मार्च- रविवार अवकाश
22 मार्च- बिहार दिवस पर पटना में बैंक बंद रहेंगे
26 मार्च- चौथा शनिवार की छुट्टी.
27 मार्च- रविवार अवकाश.

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement