Russian Hackers Indian Paper : रूस में बैठे हैकर्स का बड़ा खुलासा, करते थे केंद्र और हरियाणा सरकार के पेपर्स की हैकिंग

Russian Hackers Indian Paper नई दिल्ली, Russian Hackers Indian Paper हरियाणा के बहुचर्चित पेपर लीक के मामले को लेकर अब एक बड़ा खुलासा सामने आया है. जहां हरियाणा और केंद्र सरकार की परीक्षाओं के कंप्यूटरों को रूस में बैठ कर हैक करने वाले गिरोह का पता चला है. एसटीएफ ने दो आरोपी धरे इस बात […]

Advertisement
Russian Hackers Indian Paper : रूस में बैठे हैकर्स का बड़ा खुलासा, करते थे केंद्र और हरियाणा सरकार के पेपर्स की हैकिंग

Aanchal Pandey

  • February 28, 2022 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russian Hackers Indian Paper

नई दिल्ली, Russian Hackers Indian Paper हरियाणा के बहुचर्चित पेपर लीक के मामले को लेकर अब एक बड़ा खुलासा सामने आया है. जहां हरियाणा और केंद्र सरकार की परीक्षाओं के कंप्यूटरों को रूस में बैठ कर हैक करने वाले गिरोह का पता चला है.

एसटीएफ ने दो आरोपी धरे

इस बात का खुलासा सोनीपत एसटीएफ ने किया है. जहाँ मामले में दो मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया गया है. जहां दोनों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है. दोनों ने बताया की वह रूस में बैठे-बैठे हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित करवाई जा रही परीक्षाओं को कंप्यूटर से हैक कर लेते थे. इसके लिए वह रूस में बैठे दोनों हैकरों को मोती रकम भी देते थे. दोनों को सोनीपत एसटीएफ द्वारा कोर्ट में पेश कर अगले 7 दिनों के लिए रिमांड में रखा गया है. जहां दोनों से गहनता से मामले में पूछताछ की जा रही है.

ये है पूरा मामला

हरियाणा और केंद्र सरकार द्वारा हर साल आयोजित करवाई जाने वाली कॉम्पिटिटिव और सरकारी नौकरी की परीक्षा लीक मामले में सरकार की विपक्ष काफी लंबे समय से फजीहत कर रहा था. इसके बाद हरियाणा सरकार ने पेपर लीक के मामले को गहनता पूर्वक जांचने के लिए सोनीपत हरियाणा के एसटीएफ को सौपा. अब मामले में बड़े-बड़े खुलासे किये जा रहे हैं. अब जो आरोपी पकड़े गए हैं उनमें से एक आरोपी सचिन हरियाणा सरकार के बिजली विभाग में बतौर क्लर्क तैनात है. दूसरा आरोपी राज सिंह उर्फ़ तेवतिया है. दोनों ही रूसी हैकरों से जुड़े हैं. और दोनों पेपरों के बदले में मोती रकम उन्हें दिया करते थे. वह दोनों हैकरों से परीक्षाओं के समय में इस्तेमाल होने वाले कंप्यूटर्स को हैक करवाते थे.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement