Corona Update नई दिल्ली, Corona Update भारत में कोरोना की तीसरी का प्रकोप अब कम होने लगा है. बीते 1 दिन में देशभर में कोरोना के 10,000 नए मामलें सामने आए हैं, जबकि 119 की इस दौरान मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 1,02,601 […]
नई दिल्ली, Corona Update भारत में कोरोना की तीसरी का प्रकोप अब कम होने लगा है. बीते 1 दिन में देशभर में कोरोना के 10,000 नए मामलें सामने आए हैं, जबकि 119 की इस दौरान मौत हुई हैं. आज आए मामलों के बाद भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 1,02,601 हो गई हैं, जबकि मौतों का कुल आकड़ा 5,13,843 पहुंच गया हैं.
बीते 24 घंटो में 8,013 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं, जिसके बाद कुल रिकवर्ड मरीजों की संख्या 4,23,07,686 हो गई हैं. वहीँ वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक देश में कुल 1,77,50,86,335 लोगों को कोरोना की डोज़ दी जा चुके हैं.\
India's daily cases drop below 10,000. The country reports 8,013 fresh #COVID19 cases, 16,765 recoveries, & 119 deaths in last 24 hrs.
Active case: 1,02,601 (0.24%)
Daily positivity rate: 1.11%
Total recoveries: 4,23,07,686
Death toll: 5,13,843Total vaccination: 1,77,50,86,335 pic.twitter.com/Gl5wTCt1r6
— ANI (@ANI) February 28, 2022