Advertisement

UP Elections 2022 : ऐसा रहा उत्तरप्रदेश के पांचवे चरण का मतदान प्रतिशत

UP Elections 2022  उत्तरप्रदेश, UP Elections 2022  उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पांचवें चरण के तहत 12 ज़िलों की 61 सीटों पर चुनाव करवाए गए. इनमें अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, और गोंडा शामिल रहे. जहां शाम पांच बजे तक औसतन 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य ज़िलों में […]

Advertisement
UP Elections 2022 : ऐसा रहा उत्तरप्रदेश के पांचवे चरण का मतदान प्रतिशत
  • February 27, 2022 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Elections 2022 

उत्तरप्रदेश, UP Elections 2022  उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज पांचवें चरण के तहत 12 ज़िलों की 61 सीटों पर चुनाव करवाए गए. इनमें अमेठी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, रायबरेली, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, और गोंडा शामिल रहे. जहां शाम पांच बजे तक औसतन 53.93 प्रतिशत मतदान हुआ.

मुख्य ज़िलों में ये रहा मतदान प्रतिशत

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के पांचवे चरण में अमेठी जिले में 52.82 प्रतिशत, रायबरेली में 56.06, सुलतानपुर में 54.91, चित्रकूट में 59.50, प्रतापगढ़ में 50.20, कौशाम्बी में 56.96, प्रयागराज में 51.29, बाराबंकी में 54.75, बहराइच में 54.68, श्रावस्ती में 57.24 और गोंडा में 54.21 प्रतिशत मत डाले गए.

राम नगरी अयोध्या में भी पड़े वोट

इस बार 12 ज़िलों में श्री राम की नगरी अयोध्या भी शामिल है, जहां राम मंदिर का निर्माण चला रहा है. इस बार अयोध्या में राम मंदिर एक बड़ा मुद्दा है, जिसके आधार पर इस बार जनता ने वोट किया. पांचवें चरण में कुल 692 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हैं, जहां आज कुल 58.01 फीसद तक मत डाले गए.

पांचवे चरण में ऐसा रहा चुनावी मैदान

पांचवे चरण में इस बार 61 विधानसभा सीटों के लिए कुल 692 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे. जिनमें से 90 महिला रही. पांचवें चरण के मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला तथा 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता रहे. बताते चलें, पांचवें चरण के चुनाव में कुल 25,995 मतदेय स्थल और 14030 मतदान केन्द्र बनाये गये थे.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement