Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Holi Song : ताबड़तोड़ व्यूज के साथ अक्षरा सिंह और खेसारी लाल के गाने ने मचाया बवाल

Bhojpuri Holi Song : ताबड़तोड़ व्यूज के साथ अक्षरा सिंह और खेसारी लाल के गाने ने मचाया बवाल

Bhojpuri Holi Song नई दिल्ली, Bhojpuri Holi Song होली आने वाली है. इस त्यौहार में रंगों के साथ-साथ और भी किसी चीज़ का लोगों को इंतज़ार होता है तो वह है भोजपुरी गानों का. भोजपुरी गानों का चलन होली पर अचानक बढ़ जाता है. इसी बीच अब अक्षरा सिंह और खेसारी लाल का धमाकेदार होली […]

Advertisement
Bhojpuri Holi Song :
  • February 27, 2022 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bhojpuri Holi Song

नई दिल्ली, Bhojpuri Holi Song होली आने वाली है. इस त्यौहार में रंगों के साथ-साथ और भी किसी चीज़ का लोगों को इंतज़ार होता है तो वह है भोजपुरी गानों का. भोजपुरी गानों का चलन होली पर अचानक बढ़ जाता है. इसी बीच अब अक्षरा सिंह और खेसारी लाल का धमाकेदार होली सांग भी आ चुका है.

अक्षरा और खेसारी की जोड़ी ने जमाया रंग

खेसारी लाल और अक्षरा सिंह की जोड़ी को तो कोई भी नकार नहीं सकता. दोनों सोशल मीडिया पर अपने गानों से ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हैं. उनके फैंस को भी इस जोड़ी का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. अब ये इंतज़ार खत्म होता नज़र आ रहा है. जहां इस भोजपुरिया जोड़ी ने अपना होली सांग ‘बवाल करेंगे’ रिलीज़ कर दिया है. अब इस गाने ने कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर लाखों व्यूज अपने नाम कर लिए हैं. जनता में इस जोड़ी की दीवानगी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है.

बवाल कर रहा सांग, ‘बवाल करेंगे’

ये गाना पिछले काफी दिनों से चर्चा में था. जहां दोनों स्टार्स इसे लेकर काफी एक्साइटेड भी दिख रहे थे. इसी के साथ दोनों ने अपने फैंस से वादा भी किया था कि इस गाने के रिलीज़ होने पर बवाल होगा. जो की देखा भी जा सकता है. 24 घंटे के अंदर इस सांग पर 2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. ये गाना अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल के द्वारा रिलीज़ किया गया है. गाने को खुद दोनों सितारों ने अपनी आवाज़ दी है.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

Advertisement