Gulam Nabi Azad’s Nephew Joins BJP: नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबाशीर आजाद आज भाजपा में शामिल हो गए. उन्होनें कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यो से बहुत ज्यादा प्रभावित है. अपने चाचा गुलाम नबी आजाद का जिक्र करते हुए उन्होनें […]
नई दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के भतीजे मुबाशीर आजाद आज भाजपा में शामिल हो गए. उन्होनें कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यो से बहुत ज्यादा प्रभावित है. अपने चाचा गुलाम नबी आजाद का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि मेरे चाचा का कांग्रेस नेतृत्व द्वारा बहुत अपमान किया गया था जिससे उन्होनें आहत होकर देश की सबसे पुरानी राजनीति पार्टी से अपना नाता तोड़ लिया.
भाजपा में शामिल होने के बाद मुबाशीर आजाद ने कहा कि उन्होंने अपने चाचा गुलाम नबी आजाद से भाजपा में शामिल होने की योजनाओं के बारे में कोई बात नहीं की. भाजपा में शामिल होना उनका व्यक्तिगत फैसला है
मुबाशीर आजाद और उनके समर्थको को जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पार्टी में शामिल करवाया और कहा कि मुबाशीर का भाजपा में शामिल होना राज्य की राजनीति के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित होगा. बता दे कि मुबाशीर आजाद गुलाम नबी आजाद के छोटे भाई लियाकत अली के बेटे है. लियाकत 2019 में ही भाजपा में शामिल हो गए थे।