Russia-Ukraine Crisis नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis रूस और यूक्रेन के बीच जिस तरह के हालात बन रहे हैं. उसमें यूक्रेन रूस के सामने पिछड़ता नज़र आ रहा है. लेकिन यूक्रेन के उपप्रधानमंत्री ने अब दुनिया के सबसे बड़े टेक बिज़नेस मैन एलन मस्क से मदद मांगी हैं. जिसपर एलन की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली. […]
नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis रूस और यूक्रेन के बीच जिस तरह के हालात बन रहे हैं. उसमें यूक्रेन रूस के सामने पिछड़ता नज़र आ रहा है. लेकिन यूक्रेन के उपप्रधानमंत्री ने अब दुनिया के सबसे बड़े टेक बिज़नेस मैन एलन मस्क से मदद मांगी हैं. जिसपर एलन की भी प्रतिक्रिया देखने को मिली.
यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री मिखाइलो फेडेरोव ने रूस और यूक्रेन के युद्ध के चौथे दिन टेस्ला और स्पेसएक्स के मुखिया एलन मस्क से मदद मांगी है. जहां एलन मस्क से संपर्क करते हुए यूक्रेन के उप प्रधामंत्री ने एलन मस्क से कहा, ‘जहां आप एक ओर अंतरिक्ष में कॉलोनियां बसाने का प्रयास कर रहे हैं वहीँ दूसरी ओर रूस हमपर कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहा है. यूक्रेन की आम जनता पर हमले हो रहे हैं आपसे विनती है कि आप यूक्रेन को स्टारलिंक स्टेशन दें और रूस के गुनेहगारों को रुकने के लिए एड्रेस करें.’
मामले में टेस्ला और स्पेसएक्स के मुखिया एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जवाब दिया है, ‘यूक्रेन के लिए स्टारलिंक सर्विस शुरू कर दी गई है और अन्य टर्मिनल जल्द वहां पहुंचेंगे.” रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में स्पेस एक्स की स्टार लिंक satellite internet सर्विस को शुरू कर दिया गया है. इस सेवा से किसी भी देश में इंटरनेट सर्विस युद्ध या किसी विपरीत परिस्थिति के दौरान प्रभावित नहीं होती और काम करती रहती है. रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े इस युद्ध में अब ये सेवा यूक्रेन के पास है.