Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Gangubai First Day Collection : आलिया भट्ट की गंगूबाई का चला दर्शकों पर जादू, पहले दिन ये रहा कलेक्शन

Gangubai First Day Collection : आलिया भट्ट की गंगूबाई का चला दर्शकों पर जादू, पहले दिन ये रहा कलेक्शन

Gangubai First Day Collection  नई दिल्ली, Gangubai First Day Collection  आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई अब सिनेमा घरों में आ चुकी है. जहां अब फिल्म की दीवानगी उतर कर दर्शकों के लिए पर्दे पर आ चुकी है. पहले दिन फिल्म ने क्या जलवा दिखाया आइये आपको बताते हैं. दर्शक कर रहे तारीफ आलिया भट्ट […]

Advertisement
Gangubai First Day Collection : आलिया भट्ट की गंगूबाई का चला दर्शकों पर जादू, पहले दिन ये रहा कलेक्शन
  • February 26, 2022 6:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Gangubai First Day Collection 

नई दिल्ली, Gangubai First Day Collection  आलिया भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म गंगूबाई अब सिनेमा घरों में आ चुकी है. जहां अब फिल्म की दीवानगी उतर कर दर्शकों के लिए पर्दे पर आ चुकी है. पहले दिन फिल्म ने क्या जलवा दिखाया आइये आपको बताते हैं.

दर्शक कर रहे तारीफ

आलिया भट्ट की जिस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था वह अब सिनेमा घरों में आ चुकी है. अपनी सहजता से ऊपर उठ कर अभिनेत्री हर बार ही कुछ न कुछ अनोखा ज़रूर करती हैं. इस बार उन्होंने अपनी फिल्म में कुछ अलग किरदार लिया है. शुक्रवार को सिनेमा घरों में आयी इस फिल्म की दर्शक खूब तारीफ करते नज़र आए. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. फिल्म में मुख्य किरदारों में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी हैं.

पहले दिन का इतना रहा कलेक्शन

रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.50-10 करोड़ की कमाई की है. एक अनुमान के मुताबिक फिल्म इस साल कई हिंदी फिल्मों से अधिक प्रदर्शन कर सकती है. इस सूची में बीते साल दिसंबर में रणवीर सिंह की रिलीज हुई फिल्म 83 भी शामिल है.

महामारी के बीच रही अच्छी ओपनिंग

माना जा रहा है आलिया भट्ट की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. जहां महामारी के बाद सिनेमा घरों में अच्छी कमाई करने वाली गंगूबाई दूसरी फिल्म मानी जा रही है. फिल्म के ट्रेलर से ही फैंस में फिल्म को लेकर प्रतीक्षा बढ़ गयी थी. जिसके बाद फिल्म का नाम को लेकर विवाद बनने तक भी फिल्म को अच्छा बूस्ट मिला है. वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement