Advertisement

Russia Ukraine war: बुखारेस्ट से 219 भारतीयों को लेकर स्वदेश के लिए रवाना हुई फ्लाइट

Russia Ukraine war: नई दिल्ली, रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) के बीच भारतीयों को सबसे ज्यादा चिंता यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की है, अब यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए अच्छी खबर है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों को लेकर रोमानिया से […]

Advertisement
Russia Ukraine war: बुखारेस्ट से 219 भारतीयों को लेकर स्वदेश के लिए रवाना हुई फ्लाइट
  • February 26, 2022 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine war:

नई दिल्ली, रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine war) के बीच भारतीयों को सबसे ज्यादा चिंता यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों की है, अब यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए अच्छी खबर है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को बताया कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों को लेकर रोमानिया से पहली उड़ान कुछ समय पहले मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं. बता दें कि रूस के साथ बढ़ते तनाव के चलते यूक्रेनी हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है, जिसके बाद वहां फंसे हुए भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बुखारेस्ट के जरिए ले जाया गया.

रात तक मुंबई पहुंचेंगे भारतीय

उड़ान भारतीय समयानुसार तकरीबन रात 9 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल उन्हें वहां रिसीव करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्विटर पर विमान में बैठे लोगों की तस्वीरें साझा कर कहा कि यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है.

भारतीय राजदूत ने दिया भावुक संदेश

इस बीच फ्लाइट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय राजदूत नागरिकों को एक भावुक संदेश देते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में रोमानिया में भारत के राजदूत राहुल श्रीवास्तव ने विमान के अंदर बैठे भारतीय नागरिकों को खास संदेश दिया है. वे कहते हैं, “भारत सरकार सभी को निकालने के लिए दिन-रात काम कर रही है और हमारा मिशन तब तक पूरा नहीं होगा जब तक कि हम यूक्रेन में फंसे अंतिम व्यक्ति को निकाल न लें.” उन्होंने विमान के माइक से यूक्रेन से निकाले गए भारतीयों से कहा कि वे इस दिन यानी 26 फरवरी को लिख कर रख लें, ये दिन उन्हें ज़िंदगी भर याद रहने वाला है. उन्होंने कहा, “जब भी जीवन में चीजें मुश्किल लगे तब इस दिन को याद करें.”

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement