UP Election 2022: लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सें सियासी वार पलटवार का दौर जारी है. चुनाव में मौजूदा सत्ताधारी दल भाजपा को कड़ी चुनौती दे रही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस वक्त छठे चरण के चुनवी प्रचार के लिए बलरामपुर में है. वहां पर उन्होनें बड़ा […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सें सियासी वार पलटवार का दौर जारी है. चुनाव में मौजूदा सत्ताधारी दल भाजपा को कड़ी चुनौती दे रही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस वक्त छठे चरण के चुनवी प्रचार के लिए बलरामपुर में है. वहां पर उन्होनें बड़ा परेड ग्राउंड में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. सपा प्रमुख ने कहा कि इस बार बलरामपुर की जनता भाजपा का खाता नही खुलने नही देगी और डबल इंजन की इस भाजपा सरकार की झूठ और अन्याय की पटरी को उखाड़ फेंक देंगे।
कोरोना महामारी की का जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि महामारी के दौरान लोगों को इलाज और जरूरी दवाओं के लिए तरसना पड़ा. हजारों लोगों की मौत हुई, लेकिन सरकार ने कोरोना से मौत का सही आकड़ा जनता को नहीं बताया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पार्टी में जो नेता जितना बड़ा होता है वो उतना ही ज्यादा बड़ा झूठ बोलता है. उन्होनें कहा कि भाजपा वाले 12वी पास करने के बाद इंटर में प्रवेश लेने वाले को लैपटॉप देंगे. भगवान का शुक्र है कि उन्होनें ये नहीं कहा कि 12वीं के बाद हाई स्कूल में जाने वाले को लैपटॉप देंगे