Advertisement

Russia Ukraine War: पोलैंड ने रूस के लिए बंद किया एयरबेस, भारत के मास्टर प्लान के मुताबिक स्वदेश लौट रहे छात्र

Russia Ukraine War: नई दिल्ली, यूक्रेन में जारी जंग (Russia Ukraine War) के चलते तकरीबन 20 हजार भारतीय वहां फंस गए हैं. इनमें से अधिकतर छात्र हैं, जो मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए थे. युद्ध की वजह से हवाई मार्ग बंद हो चुका है, ऐसे में भारत सरकार ने भारतीयों […]

Advertisement
Russia Ukraine War: पोलैंड ने रूस के लिए बंद किया एयरबेस, भारत के मास्टर प्लान के मुताबिक स्वदेश लौट रहे छात्र
  • February 25, 2022 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Russia Ukraine War:

नई दिल्ली, यूक्रेन में जारी जंग (Russia Ukraine War) के चलते तकरीबन 20 हजार भारतीय वहां फंस गए हैं. इनमें से अधिकतर छात्र हैं, जो मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए थे. युद्ध की वजह से हवाई मार्ग बंद हो चुका है, ऐसे में भारत सरकार ने भारतीयों को निकालने मास्टर प्लान बनाया है, जिसके तहत यूक्रेन के पड़ोसी देशों से लोगों को स्वदेश वापस लाया जाएगा.

यूक्रेन-पोलैंड सीमा की ओर पैदल जा रहे छात्र

यूक्रेन के ल्वीव शहर में मौजूद डेन्लो हाल्तस्की मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों की एक तस्वीर सामने आई है. यहां के लगभग 40 भारतीय छात्र अपने वतन वापस लौटने के लिए यूक्रेन-पोलैंड सीमा की ओर पैदल ही बढ़ रहे हैं.

वहीं, डेन्लो हाल्तस्की मेडिकल यूनिवर्सिटी ने भारतीय छात्रों के लिए बस की सुविधा का इंतज़ाम भी किया था, छात्रों को बस में बैठाया गया और फिर उन्हें यूक्रेन-पोलैंड सीमा से आठ किलोमीटर पहले ही उतार दिया गया जिस वजह से छात्र पैदल ही सीमा की ओर बढ़ रहे हैं.

भारतीय छात्रों को जिन बसों के जरिए वापस लाया जा रहा है उन पर नोटिस भी लगा दिया गया जिससे उन्हें रोका न जाए. इस कड़ी में एक बस पर नोटिस लगाया गया, ‘भारतीय छात्र बस में सवार’. इसके अलावा, बॉर्डर पर क्रॉसिंग के दौरान भी इन नोटिस के जरिए छात्रों को मदद मिलेगी.

पोलैंड के साथ ही सरकार रोमानिया के जरिए भी भारतीय छात्रों की वतन वापसी करवा रही है. यूक्रेन के चेर्नित्सि शहर से भारतीय छात्रों का पहला जत्था यूक्रेन-रोमानिया बॉर्डर के लिए निकल पड़ा है.

पोलैंड ने रूस के लिए बंद किया एयरबेस

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वतन वापसी हो सके इसके लिए पोलैंड ने रूस के लिए एयरबेस बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति ने मदद से किया इनकार, कहा- यूक्रेन को खुद लड़नी होगी लड़ाई

Advertisement