Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • China on Russia Ukraine war: यूक्रेन संकट पर चीन के राष्ट्रपति ने जिनपिंग ने की पुतिन से बात

China on Russia Ukraine war: यूक्रेन संकट पर चीन के राष्ट्रपति ने जिनपिंग ने की पुतिन से बात

China on Russia Ukraine war: नई दिल्ली, रूस के हमलों के चलते यूक्रेन में तबाही मची हुई है. ताजा अपडेट के मुताबिक, रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुँचने में कामयाब हो गई है. वहीं, खबर आ रही है कि यूक्रेन संकट पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी रूस के राष्ट्रपति […]

Advertisement
China on Russia Ukraine war
  • February 25, 2022 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

China on Russia Ukraine war:

नई दिल्ली, रूस के हमलों के चलते यूक्रेन में तबाही मची हुई है. ताजा अपडेट के मुताबिक, रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव तक पहुँचने में कामयाब हो गई है. वहीं, खबर आ रही है कि यूक्रेन संकट पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी रूस के राष्ट्रपति से फोन (China on Russia Ukraine war) पर बातचीत की है.

चीन ने दिया राजनीतिक सामाधान पर ज़ोर

चीन, यूक्रेन को लेकर राजनीतिक समाधान पर जोर दे रहा है. वहीं जानकारी ये भी है पुतिन, यूक्रेन से बातचीत करने के लिए तैयार हो गये हैं. इससे पहले गुरुवार को UNGA की बैठक में चीन ने जारी बयान में कहा था कि सभी पार्टियों को धैर्य से काम करना होगा और कोई भी ऐसा कदम उठाने से बचना होगा जिससे स्थिति और ज्यादा बिगड़ सके. चीन के मुताबिक किसी भी देश की सुरक्षा और अखंडता को लेकर उनकी रणनीति हमेशा से एक जैसी ही रही है. यूएन चार्टर के जो भी सिद्धांत हैं, उसका दोनों ही देशों द्वारा सम्मान एवं पालन होना चाहिए.

यूक्रेन में दो दिन से जारी रूस के हमलों के बीच अब एक राहत की खबर सामने आ रही है. रूस के विदेश मंत्री ने यूक्रेन के साथ बातचीत पर सशर्त हामी भरी तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन भी टेबल टॉक के लिए आगे आया है. दरअसल, रूस ने कहा था कि अगर यूक्रेन की सेना हथियार डाल दे तो रूस बातचीत करने को तैयार हैं. ऐसे में यूक्रेन ने पहल करते हुए बातचीत के लिए रूस के राष्ट्रपति पुतिन को बातचीत का न्योता भी भेज दिया है.

 

अपडेट जारी है..

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति ने मदद से किया इनकार, कहा- यूक्रेन को खुद लड़नी होगी लड़ाई


Advertisement