मुंबई. महाराष्ट्र में खुर्शीद अहमद कसूरी की किताब की रिलीज को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक़, केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना सरकार के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे सकती है.
ऐसा बताया जा रहा है कि शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे अपने मंत्रियों को देवेंद्र फडणवीस सरकार से इस्तीफा देने को कह सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक़, कल्याण-डोंबिवली नगरपालिका चुनाव में अब दोनों पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व फॉरेन मिनिस्टर खुर्शीद अहमद कसूरी की किताब रिलीज को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच विवाद हुआ था. शिवसेना के कुछ सदस्यों ने सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर स्याही पोत दी थी. इसके बाद सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने शिवसेना को कड़ी फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा कि सुधींद्र कुलकर्णी घटना से महाराष्ट्र के सम्मान को नुकसान पहुंचा है. हम राज्य को एक अराजक स्थल नहीं बनने दे सकते.