Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MadhyaPradesh: PMO अफसर बताकर धोखाधड़ी, यूक्रेन में फंसी बेटी की मां से 42 हजार रुपये ठगे

MadhyaPradesh: PMO अफसर बताकर धोखाधड़ी, यूक्रेन में फंसी बेटी की मां से 42 हजार रुपये ठगे

Bhopal PMO fraud भोपाल, Bhopal PMO fraud रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है. जंग के बीच हजारो भारतीय नागरिक यूक्रेन में फसे हुए हैं. अपने बच्चो और परिवारजनों को वापस लाने के लिए हर माता-पिता अपना पूरा प्रयास कर रहे है. इसी में से एक मध्यप्रदेश के विदिशा में रहने वाली बैशाली […]

Advertisement
MadhyaPradesh: PMO अफसर बताकर धोखाधड़ी, यूक्रेन में फंसी बेटी की मां से 42 हजार रुपये ठगे
  • February 25, 2022 11:43 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bhopal PMO fraud

भोपाल, Bhopal PMO fraud रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है. जंग के बीच हजारो भारतीय नागरिक यूक्रेन में फसे हुए हैं. अपने बच्चो और परिवारजनों को वापस लाने के लिए हर माता-पिता अपना पूरा प्रयास कर रहे है. इसी में से एक मध्यप्रदेश के विदिशा में रहने वाली बैशाली विल्सन भी है. इनकी बेटी रूस की राजधानी कीव में MBBS की पढ़ाई कर रही है. युद्ध की खबर सुनते ही बैशाली विल्सन ने अपनी बेटी, सृष्टि को भारत वापस लाना चाहा। इसके लिए उन्होंने पीएमओ कार्यलय में फ़ोन किया, जहां एक अनजान शख्स ने फर्जी अफसर बनकर उनसे 42000 रूपये ठग लिए.

फ़र्ज़ी अफसर बन लुटे 42 हजार रुपए

दरअसल, सृष्टि की मां ने पीएमओ कार्यलय में अपनी बेटी को वापस लेन के लिए फ्लाइट टिकट के बारे में जानने के लिए फ़ोन किया था. जहां उनसे एक फर्जी अफसर ने टिकट का झूठा दिलासा देकर 42000 रुपए ठग लिए. ठग ने सृष्टि की मां को पीएमओ का नाम बताकर कहा कि वह कुछ घंटो में टिकट का इंतजाम कर देगा और टिकट के लिए पैसे भेजने को कहा. इसपर बैशाली विल्सन ने ज़्यादा न सोचते हुए तुरंत ठग के दिए हुए अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए और टिकट का इन्तजार करने लगी. जब कुछ घंटो तब ठग का कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने दोबारा उसे कॉल किया, जिसपर ठग ने उन्हें अगले दिन टिकट देने की बात कही. इसके बाद जब अगले दिन भी टिकट का कुछ अता पता नहीं लगा तो बैशाली विल्सन ने फ़ौरन पुलिस से मदद की गुहार की.

पुलिस ने इसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए सम्बंधित बैंको को पत्र लिखकर ठग की पहचान बताने को कहा. ताकि यह पता लग के कि उसका पता और नाम क्या है. हलाकि पुलिस की कार्रवाई के बाद ठग ने अब तक सृष्टि की माँ को 5900 रुपए लौटा दिया है और जल्द बाकि बचे पैसे भी लौटाने की बात कही.

यह भी पढ़ें:

Ukraine Crisis: पुतिन का एलान-ए-जंग, रूस ने यूक्रेन पर कर दिया हमला

Advertisement