Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • West Bengal: धनकड़ और दीदी की जंग के बीच, राज्यपाल ने रात 2 बजे बुलाया विधानसभा का सत्र

West Bengal: धनकड़ और दीदी की जंग के बीच, राज्यपाल ने रात 2 बजे बुलाया विधानसभा का सत्र

West Bengal: कोलकाता, West Bengal: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जंग और तेज़ हो गई है. राज्यपाल जगदीप धनकड़ के तड़के 2 बजे विधानसभा का सत्र बुलाने से राज्य में हड़कंप मच गया है. सिर्फ टाइपिंग की गलती के कारण अब विधानसभा का सेशन रात 2:00 बजे शुरू होगा. […]

Advertisement
West Bengal: धनकड़ और दीदी की जंग के बीच, राज्यपाल ने रात 2 बजे बुलाया विधानसभा का सत्र
  • February 24, 2022 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

West Bengal:

कोलकाता, West Bengal: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जंग और तेज़ हो गई है. राज्यपाल जगदीप धनकड़ के तड़के 2 बजे विधानसभा का सत्र बुलाने से राज्य में हड़कंप मच गया है. सिर्फ टाइपिंग की गलती के कारण अब विधानसभा का सेशन रात 2:00 बजे शुरू होगा. दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से राज्यपाल को विधानसभा सत्र शुरू करने के लिए जो प्रस्ताव भेजा गया था, उसमें 7 मार्च (सोमवार) 2 PM की जगह 2 AM लिखा गया था.

राज्यपाल ने रात 2 बजे बुलाया विधानसभा का सत्र

गुरूवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दोपहर में राज्य के मुख्य सचिव को बातचीत करने के लिए बुलाया था, लेकिन आला अफसर राज्यपाल से मिलने नहीं पहुंचे. जिसके बाद राज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने कैबिनेट के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है लेकिन रात 2:00 बजे सत्र शुरू करने का प्रस्ताव उन्हें अटपटा लग रहा है. इस पर अपनी नाराज़ प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा कि यह महज़ टाइपिंग की गलती थी. राज्यपाल इसे सुधार सकते थे, लेकिन जब उन्होंने रात 2:00 बजे टाइप की गलती को स्वीकृत किया है तो अब रात में ही विधानसभा का सत्र शुरू होगा.

पश्चिम बंगाल विधानसभा स्पीकर ने जताई नाराज़गी

पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी के मुताबिक, राज्य सरकार की ओर से पहले जो दो नोट भेजे गए थे, उनमें 2:00 PM लिखा हुआ था, बाद में गलती से 2:00 AM चला गया, राज्यपाल इसे नज़रअंदाज़ कर सकते थे लेकिन उन्होंने अब रात में सत्र बुलाया है तो सत्र रात में ही शुरू होगा.

गुरुवार को राजभवन की ओर से कैबिनेट के प्रस्ताव को स्वीकृत देते हुए कहा गया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने संविधान के अनुच्छेद 174 के तहत सोमवार यानी 7 मार्च को सुबह 2 बजे (2 AM) पश्चिम बंगाल का विधानसभा का अधिवेशन बुलाया है.

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Crisis: पुतिन का एलान-ए-जंग, रूस ने यूक्रेन पर कर दिया हमला

Advertisement