Ukraine-Russia War नई दिल्ली, Ukraine-Russia War रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है. रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए है. इसके बाद यूक्रेन के कई हिस्सों में जबरदस्त बम धमाके हुए है. हालत ये है कि यूक्रेन ने देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया है. […]
नई दिल्ली, Ukraine-Russia War रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है. रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के आदेश दे दिए है. इसके बाद यूक्रेन के कई हिस्सों में जबरदस्त बम धमाके हुए है. हालत ये है कि यूक्रेन ने देश में मार्शल लॉ लागू कर दिया है. यूक्रेन में नागरिको को रूसी सेना से बचाने के लिए कई शेल्टर होम बनाए गए है और सभी को घर छोड़कर वहा जाने के आदेश दिए गए है. आने वाले 24 घंटे यूक्रेन के लिए बड़ी परीक्षा की घडी रहने वाली है.
ख़बरों के मुताबिक कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने लोगों से मेट्रो स्टेशन और सबवे में बनाए गए शेल्टर होम में जाने की अपील की है. कीव में अब तक साढ़े 4 हजार से ज्यादा शेल्टर होम बनाए गए है. हलाकि कुछ जगह दुकानों, बार अंडरपास, कोल्ड वार न्यूक्लियर शेल्टर और स्ट्रीप क्लब को शेल्टर होम में बदला गया है, लेकिन अधिकतर लोगों को मेट्रो शेल्टर में जाने को कहा गया है क्योकि यह हवा में गिरने वाले बम से नागरिको को बचा सकता है. यूक्रेन में पूर्वी यूरोप का सबसे बड़ा और सबसे पुराना अंडरग्राउंड नेटवर्क है.