Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Casting Couch : इन अभिनेत्रियों को करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना, डायरेक्टर ने मांगे थे सेक्ससुअल फेवर

Casting Couch : इन अभिनेत्रियों को करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना, डायरेक्टर ने मांगे थे सेक्ससुअल फेवर

Casting Couch  नई दिल्ली, Casting Couch  कास्टिंग काउच एक कड़वी सच्चाई है. जो चमकती ग्लैमरस दुनिया में छोटे शहरों से सपने लेकर आने वाली कई लड़कियों को झेलनी पड़ती है. मायानगरी की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने इसे झेला है. आज हम कुछ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. मल्लिका शिरावत बॉलीवुड में […]

Advertisement
Casting Couch
  • February 23, 2022 10:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Casting Couch 

नई दिल्ली, Casting Couch  कास्टिंग काउच एक कड़वी सच्चाई है. जो चमकती ग्लैमरस दुनिया में छोटे शहरों से सपने लेकर आने वाली कई लड़कियों को झेलनी पड़ती है. मायानगरी की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने इसे झेला है. आज हम कुछ के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

मल्लिका शिरावत

बॉलीवुड में बोल्ड अंदाज़ में खलबली मचाने वाली मल्लिका ने भी अपने समय में कास्टिंग काउच का सामना किया है. इसका खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था जहां उन्होंने बताया था, मैं जब मुंबई आयी थी तब मुझे ख्वाहिश और मर्डर फिल्म मिल गयी. मुझे इसके लिए कुछ ज़्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा. पर मर्डर काफी बोल्ड फिल्म थी. जिसके लिए मेरी इमेज भी वैसी ही बन गयी. इसका फाएद कई मेल एक्टर्स ने उठाने की कोशिश की. उनका कहना था की ऑन स्क्रीन बोल्ड हो सकती हो तो ऑफ स्क्रीन में क्या परेशानी है.

दिव्यांका त्रिपाठी

दिव्यांका भी कास्टिंग काउच को देख चुकी है इसका खुलासा उन्होंने अपने हाल ही के इंटरव्यू में किया था. दिव्यांका ने बताया की कैसे वो उस समय में बच्ची थी. उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी की कोई इस तरह से भी बात कर सकता है. इस बात की ट्रेनिंग उन्हें उनके माता-पिता और भाई बहन ने दी थी. पर एक शो होने के बाद किसी दुसरे शो के लिए उनका संघर्ष शुरू हो जाता था. उस समय उनपर बहुत ही दबाव था इसी बीच उनको एक ऑफर अत है, की किसी डायरेक्टर के साथ जाने पर उन्हें काम मिल जाएगा. पर ये घटना वैसी नहीं रही जैसी उन्होंने सोची थी.

युविका चौधरी

टीवी अभिनेत्री युविका भी कास्टिंग काउच से गुज़री हैं. उन्होंने बताया है कि इसका सामान उन्होंने कई बार किया है. आज भी वह वैसे ही काम करती हैं. पर वह कई बार टूट चुकी हैं. लोगों को लगता है की आप नए हो तो इसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. लेकिन में इसपर तो समझौता कर ही नहीं सकती हूँ.

राधिका आप्टे

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे ने भी उनके साथ हुए कास्टिंग काउच का खुलासा किया था. जहां वह बताती हैं की उनसे पुछा गया था कि एक फिल्म बनाई जा रही है उनकी मेकर्स के साथ मीटिंग होगी. क्या वह उस इंसान संग सो पाएंगी. उनका इसपर कहना था कि उन्होंने हसकर इस बात पर कहा था की उस इंसान को भाड़ में जाने दिया जाए.

उर्फी जावेद

हाल ही में उर्फी जावेद ने भी उनके साथ होने वाले कास्टिंग काउच इंसिडेंट के खिलाफ बेबाकी से कदम उठाया था. जिसमें उन्होंने कास्टिंग डायरेक्टर और उनके बीच हुई चैट्स को आपने सोशल मीडिया पर साझा किया था. इन चैट्स में एक कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें सेक्सुअल फीवर के लिए पूछ रहा है.

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Advertisement