Advertisement

Delhi Crimes : शादी के 10 साल बाद जागा बचपन का प्यार, पति को मारने के लिए दी सुपारी

Delhi Crimes नई दिल्ली, Delhi Crimes पिछले दिनों रोहिणी में दूध सप्लायर की हत्या के मामले में अब दिल्ली पुलिस ने चौका देने वाला खुलासा किया है. जहां मृत को मरने की साजिश और किसी ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही अपने 8 साल पुराने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी. 20 लाख रूपए […]

Advertisement
Delhi Crimes : शादी के 10 साल बाद जागा बचपन का प्यार, पति को मारने के लिए दी सुपारी
  • February 23, 2022 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Delhi Crimes

नई दिल्ली, Delhi Crimes पिछले दिनों रोहिणी में दूध सप्लायर की हत्या के मामले में अब दिल्ली पुलिस ने चौका देने वाला खुलासा किया है. जहां मृत को मरने की साजिश और किसी ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही अपने 8 साल पुराने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी.

20 लाख रूपए की दी सुपारी

दिल्ली के रोहिणी में हुए दूध सप्लायर के खून के पीछे की सच्चाई सामने आ चुकी है. जहां 34 वर्षीय कारोबारी की हत्या का दोषी और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी और पत्नी का प्रेमी था. पुलिस ने इस घटना की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया. पुलिस के अनुसार पिछले आठ सालों से महिला का किसी दोषी युवक के साथ प्रेम प्रसंग था. मृत प्रदीप की शादी 10 साल पहले सीमा नाम की युवती से हुई थी. जहां 21 वर्षीय सीमा शादी से पहले से ही गौरव नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग में थी. शादी के बाद भी दोनों की प्रेम कहानी चलती रही.

एक ही घर में रहने लगे प्रेमी और महिला

शादी के कुछ सालों में सीमा के तीन बच्चे भी हुए. पति के काम में व्यस्त होने के कारण वह अपने प्रेमी के और भी करीब आ गयी. महिला का प्रेमी इस बीच उसके घर में बतौर किरायदार आकर रहने लगा. गौरव वैसे तो कोई काम नहीं करता था. लेकिन वह अपने पारिवारिक धन को लेकर काफी धनवान था. दोनों ने इसी धन के बलबूते पर सीमा के पति प्रदीप को हत्यारों से मरवाने की साजिश रची. दोनों ने प्रदीप की हत्या के लिए 4-4 लाख के 5 आरोपियों को तैयार कर लिया.

पकड़े गए सभी आरोपी

आरोपियों की पहचान निवासी रिंकू पंवार, सौरव चौधरी, प्रशांत, दादरी निवासी परविंदर, दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी विशन कुमार के रूप में हुई है. जिस सूची में दूध कारोबारी प्रदीप की पत्नी सीमा और उसके प्रेमी गौरव का भी नाम शामिल है. इन आरोपियों के कब्ज़े से पुलिस को दो बाइक, तीन पिस्टल, दस कारतूस और छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Advertisement