Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Elections Phase 4 voting: खत्म हुआ चौथे चरण का मतदान, 57.45% मतदान

UP Elections Phase 4 voting: खत्म हुआ चौथे चरण का मतदान, 57.45% मतदान

UP Elections Phase 4 voting: लखनऊ, UP Elections Phase 4 voting: यूपी विधानसभा के चौथे चरण के तहत आज 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग की जा रही है, यहां 5 बजे तक 57.45% मतदान हो चुका है. इनमें सबसे ज्यादा 62.42% वोट लखीमपुर में पड़े हैं, वहीं, 61.42% के साथ चर्चित सीट पीलीभीत […]

Advertisement
Lok Sabha Election Phase 6 Voting
  • February 23, 2022 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Elections Phase 4 voting:

लखनऊ, UP Elections Phase 4 voting: यूपी विधानसभा के चौथे चरण के तहत आज 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग की जा रही है, यहां 5 बजे तक 57.45% मतदान हो चुका है. इनमें सबसे ज्यादा 62.42% वोट लखीमपुर में पड़े हैं, वहीं, 61.42% के साथ चर्चित सीट पीलीभीत दूसरे नंबर पर है. खबर आ रही है कि उन्नाव की मोहान विधानसभा के मल्झा गांव में करीब 7 घंटे बाद अब जाकर वोटिंग शुरू हुई है. यहाँ ग्रामीण सड़कें न बनने से नाराज थे और मतदान का बहिष्कार कर दिया था, डीएम और एसपी के समझाने के बाद 7 घंटों की देरी से मतदान शुरू हुआ.

लखीमपुर खीरी में हुआ सबसे ज्यादा मतदान

दोपहर 5 बजे तक उन्नाव में 54.12 फीसदी मतदान किया है, वहीं, हरदोई में 55.40 फीसदी मतदान किया है. फतेहपुर में 56.96 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा 62.42% मतदान किया गया है. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीट पीलीभीत दुसरे नंबर पर है, पीलीभीत में शाम 5 बजे तक 61.42 फीसदी मतदान किया गया है, वहीं इसके इतर राजधानी लखनऊ में सबसे कम 45.98 फीसदी मतदान किया गया है. रायबरेली और सीतापुर की बात करें तो सीतापुर में शाम 5 बजे तक 58.30 फीसदी मतदान किया गया है, वहीं रायबरेली में 58.32 फीसदी मतदान किया गया है.

 

यह भी पढ़ें:

UP Election Phase 4 Voting: यूपी में चौथे चरण के तहत 9 ज़िलों की 59 सीट पर वोटिंग शुरू, मैदान में 624 उम्मीदवार

Advertisement