Advertisement

Kangana Ranaut In Trouble : बुज़ुर्ग को ‘100 रूपए लेकर धरना में जाने वाली औरत’ कहने पर कंगना को कोर्ट में पेश होने का आदेश

Kangana Ranaut In Trouble नई दिल्ली, Kangana Ranaut In Trouble अपने बयानों को लेकर अक्सर मुश्किलों में फंसी रहने वाली कंगना रनौत फिर से चर्चा में है. इस बार मुश्किल में आने की वजह उनका बुज़ुर्ग महिला पर किया गया बयान है. जिसमें एक प्रदर्शनकारी महिला को उन्होंने पैसे लेकर धरना करने वाली बताया था. […]

Advertisement
Kangana Ranaut In Trouble : बुज़ुर्ग को ‘100 रूपए लेकर धरना में जाने वाली औरत’ कहने पर कंगना को कोर्ट में पेश होने का आदेश
  • February 23, 2022 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kangana Ranaut In Trouble

नई दिल्ली, Kangana Ranaut In Trouble अपने बयानों को लेकर अक्सर मुश्किलों में फंसी रहने वाली कंगना रनौत फिर से चर्चा में है. इस बार मुश्किल में आने की वजह उनका बुज़ुर्ग महिला पर किया गया बयान है. जिसमें एक प्रदर्शनकारी महिला को उन्होंने पैसे लेकर धरना करने वाली बताया था.

19 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने को कहा

कंगना रनौत को अब उनके विवादित बयान को लेकर 19 अप्रैल को बठिंडा कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए गए है. अभिनेत्री ने पिछले दिनों बठिंडा के गांव बहादुरगढ़ जंडिया की रहने वाली 87 वर्षीय महिला किसान महिंदर कौर के लिए सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने अपने ट्विटर पर बुज़ुर्ग महिला की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, कि ‘वह वही महिला है जो 100-100 रूपए लेकर धरनों में शामिल होती हैं.’ इसे लेकर कंगना के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज़ की गयी थी. अब उन्हें कोर्ट में पेश होने के आदेश हैं.

कौन है महिंदर कौर ?

87 वर्षीय महिला किसान महिंदर कौर एक किसान परिवार से हैं. जो किसान आंदोलन में भी देखी गयीं थी. कंगना के इस बयान पर उन्होंने 4 जनवरी 2021 में बठिंडा के कोर्ट में केस दर्ज़ कर दिया था. महिला के वकील रघबीर सिंह बहनीवाल की माने तो कोर्ट में करीब मामले को लेकर 13 महीने तक कार्यवाही चली और अब कंगना रनौत को सम्मन जारी कर दिया गया है.

महिंदर कौर को कोई और समझ कर किया गया ट्वीट

दरअसल कंगना ने महिंदर कौर को बिलकिस बानो समझ लिया था, जो शाहीन बाग में एंटी CAA प्रोटेस्ट का चेहरा रहीं थी. बुज़ुर्ग महिला की मानें तो अभिनेत्री के ट्वीट ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया था. जिस कारण परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, पड़ोसियों, ग्रामीणों और आम लोगों के सामने उनकी छवि का भी नुक्सान हुआ था.

Uttarakhand: उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, बस के खाई में गिरने से 14 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

12th President’s Fleet Review Program : विशाखापत्तनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का आयोजन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की 60 पोत, पनडुब्बियां व 55 विमानों की समीक्षा

Advertisement