UP Elections 2022: सोनभद्र, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत प्रत्याशियों के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में सोनभद्र से भाजपा विधायक रहे भूपेश चौबे चुनाव प्रचार करने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने जनता से पांच साल में हुई गलतियों के लिए माफ़ी मांगी है. भाजपा प्रत्याशी ने जनता […]
सोनभद्र, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत प्रत्याशियों के अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में सोनभद्र से भाजपा विधायक रहे भूपेश चौबे चुनाव प्रचार करने पहुंचे, इस दौरान उन्होंने जनता से पांच साल में हुई गलतियों के लिए माफ़ी मांगी है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के अलग-अलग प्रचार तरीके देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा प्रत्याशी भूपेश चौबे ने जनता से माफ़ी मांगी. बता दें भूपेश चौबे सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट से विधायक हैं और एक बार फिर भाजपा ने उनपर भरोसा जताकर उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा है. वहीं, भूपेश चौबे ने अपने प्रचार के लिए झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक भानू प्रताप शाही को बुलाया था. प्रचार के दौरान भूपेश चौबे अचानक कुर्सी पर खड़े हो गए और दोनों कान पकड़कर पांच साल के दौरान हुई गलतियों के लिए माफ़ी मानगी है. उन्हें ऐसा करते देख कई लोगों ने रोकने की भी कोशिश की.
चुनाव प्रचार के दौरान भूपेश चौबे ने कहा कि “जिस तरह से 2017 के चुनाव में आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं ने अपना आशीर्वाद दिया उसी तरह इस बार भी आपका आशीर्वाद मिले जिससे राबर्ट्सगंज विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिले.” साथ ही, उन्होंने पांच सालों के कार्यकाल में हुई गलतियों पर माफी मांगी और मंच पर ही उठक बैठक किया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.