Russia Ukraine News नई दिल्ली, Russia Ukraine News रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के चलते भारतियों की घर वापसी शुरू हो गई है. कल एयर इंडिया की पहली फ्लाइट करीब 234 लोगों को लेकर यूक्रेन से दिल्ली पहुंची है. स्वदेश लौटे भारतीय छात्रों ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने बताया कि अभी […]
नई दिल्ली, Russia Ukraine News रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव के चलते भारतियों की घर वापसी शुरू हो गई है. कल एयर इंडिया की पहली फ्लाइट करीब 234 लोगों को लेकर यूक्रेन से दिल्ली पहुंची है. स्वदेश लौटे भारतीय छात्रों ने अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने बताया कि अभी यूक्रेन में क्या हालत है और माहौल कैसा है. बता दें यूक्रेन में करीब 20,000 से ज़्यादा भारतीय नागरिक रहते है, जिन्हें वापस लाने के लिए एयर इंडिया ने विशेष विमानों का संचालन शुरू किया है.
#WATCH | Happy to be back in the home country (amid escalating tensions between Russia and Ukraine). The situation is normal but I came back as parents were worried, said an Indian student after landing in Delhi pic.twitter.com/oyXWXUsDJn
— ANI (@ANI) February 23, 2022
कल एयर एयर इंडिया की फ्लाइट से 234 लोग देश लौटे हैं, इनमें से ज़्यादातर छात्र मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गए हुए थे,. कई छात्रों ने बताया कि भारत लौटकर उन्हें ऐसा लग रहा है, मानों जैसे उन्हें एक नई ज़िन्दगी मिल गई हो. यूक्रेन में पिछले 2 साल से मेडिकल की पढ़ाई कर रहीं तनवी बताती हैं कि आने वाले समय में यूक्रेन में हालात बेहद खराब होने वाले हैं. तनवी पश्चिमी यूक्रेन में रहती थीं, उन्होंने बताया कि पश्चिमी यूक्रेन के हालत अभी इतने ख़राब नहीं हुए हैं, जितने पूर्वी यूक्रेन के हैं. तनवी ने बताया कि यूक्रेन के सभी सीमाओं पर लगभग रूसी आर्मी तैनात है. सीमाओं पर भारी संख्या में रूस के हथियार और वॉर टैंक रखे गए हैं
दिल्ली से मेडिकल की पढ़ाई करने गई 20 वर्षीय साक्षी बताती है, कि वहां हालत जरा भी सामान्य नहीं थे, रात को जब वहां गोलियों की आवाज आती थी, तो वे डर जाती थी. वे बताती हैं कि यूक्रेन में जगह-जगह चप्पे-चप्पे पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. दिन-रात वहां पुलिस की आवाजाही है. इसी वजह से उन्होंने देश लौटने की तैयारी की थी. उन्होंने कहा कि वे भारत में आकर बेहद सुरक्षित मह्सूस कर रही है, मानो जैसा एक नया जीवन मिल गया हो.
बता दें रूस और यूक्रेन के बीच विवाद इस बात पर है, कि रूस नहीं चाहता कि यूक्रेन NATO का सदस्य बने, लेकिन यूक्रेन इस बात पर ऐडा हुआ है. सोमवार को रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के दो क्षेत्रों को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. इसमें डोनेत्स्क (DPR) और लुगंस्क (LPR) शामिल है.