Advertisement

Northern Railway Big Entertainment : वंदे मातरम और शताब्दी ट्रेनों में यात्री उठाएंगे रेडियो संगीत का लुत्फ़, मिलेगी ये सुविधाएं

Northern Railway Big Entertainment  नई दिल्ली, Northern Railway Big Entertainment  भारतीय रेलवे वन्देमातरम ट्रेनों का अधिक से अधिक संचालन करने का प्रयास कर रही है. जहां अब यात्री शताब्‍दी तथा वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाडि़यों में रेडियो मनोरंजन की सेवा का आनंद भी उठा सकेंगे. 10 शताब्‍दी तथा 2 वंदे भारत में बजेगा रेडियो उत्‍तर रेलवे […]

Advertisement
Northern Railway Big Entertainment : वंदे मातरम और शताब्दी ट्रेनों में यात्री उठाएंगे रेडियो संगीत का लुत्फ़, मिलेगी ये सुविधाएं
  • February 22, 2022 10:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Northern Railway Big Entertainment 

नई दिल्ली, Northern Railway Big Entertainment  भारतीय रेलवे वन्देमातरम ट्रेनों का अधिक से अधिक संचालन करने का प्रयास कर रही है. जहां अब यात्री शताब्‍दी तथा वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाडि़यों में रेडियो मनोरंजन की सेवा का आनंद भी उठा सकेंगे.

10 शताब्‍दी तथा 2 वंदे भारत में बजेगा रेडियो

उत्‍तर रेलवे ने अपने रेलयात्रियों के लिए रेलगाडि़यों में नए भारत के नए विचार के साथ एक बड़ा मनोरंजक प्‍लेटफॉर्म शुरू किया है. अब जब यात्री दिल्‍ली, लखनऊ, भोपाल, चंडीगढ़, अमृतसर, अजमेर, देहरादून, कानपुर, वाराणसी, कटड़ा और काठगोदाम की यात्रा करेंगे तो उनका स्‍वागत शताब्‍दी/वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाडि़यों में रेडियो संगीत और पारगमन कनेक्टिविटी से होगा. यह अभिनव विचार 10 शताब्‍दी और 2 वंदे भारत एक्‍सप्रेस रेलगाडि़यों में रेडियो के माध्‍यम से विज्ञापन देने पर आधारित है. मनोरंजन/रेलवे सूचना तथा वाणिज्यिक विज्ञापन का अनुपात यात्रा के दौरान प्रति घंटे के आधार पर 50 मिनट :10 मिनट होगा. इस प्रयास से रेलवे को सालाना 43.20 लाख रुपये का राजस्‍व प्राप्‍त होने का अनुमान है.

नया अनुभव करवाएगी उत्तर भारतीय रेलवे

उत्‍तर रेलवे ने रेलगाडि़यों में रेलयात्रियों को पूर्ण मनोरंजन प्रदान करने और जिन शहरों की वे यात्रा कर रहे हैं उनका अनुभव देने के लिए दिल्‍ली मण्‍डल की सभी शताब्‍दी और वंदे भारत रेलगाडि़यों में रेडियो सेवा प्रदान करने के लिए एक अनुबंध किया है. जहां यात्रा के साथ संगीत सबसे अच्‍छा संयोजन है और यात्रा में अच्‍छे मूड की संभावनाओं को बढ़ाता है. उत्‍तर रेलवे यात्री उदघोषणा प्रणाली के माध्‍यम से एक नई तरह के मनोरंजन और आनंद की शुरूआत करेगा जिसके अंतर्गत अनुकूलित संगीत अनुभव और आर.जे. मनोरंजन उपलब्‍ध कराया जाएगा.

वंदे मातरम-शताब्दी ट्रेन को दी गयी है प्राथमिकता

इस पहल का प्राथमिक उद्देश्‍य वंदे भारत और शताब्‍दी रेलगाडि़यों में प्रत्‍येक या‍त्री को सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करना है. रेलगाडि़यों में इस तरह के संगीत की उपलब्‍धता यात्रियों को निश्‍चय ही पसंद आएगी. रेडियो सेवाओं के माध्‍यम से रेलगाडि़यों में मनोरंजन प्रदान करने का यह प्रयास दिल्‍ली मण्‍डल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री डिम्‍पी गर्ग तथा वरिष्‍ठ वाणिज्‍य प्रबंधक, श्री प्रवीण कुमार के दिशा-निर्देश में किया गया है.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement