Advertisement

Nirahua Holi Video Song : निरहुआ ने चढ़ाया होली का रंग, 26 लाख लोग देख चुके हैं ये वीडियो सांग

Nirahua Holi Video Song  नई दिल्ली, Nirahua Holi Video Song  भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने वाले निरहुआ वैसे तो कई गाने लेकर आते ही रहते हैं. पर पिछले साल रिलीज़ हुआ उनका गाना ‘बुरा न मानों होली है’ अब होली का रंग जमा रहा है. ये गाना यूट्यूब पर एक बार फिर काफी धमाल मचा […]

Advertisement
Nirahua Holi Video Song : निरहुआ ने चढ़ाया होली का रंग, 26 लाख लोग देख चुके हैं ये वीडियो सांग
  • February 22, 2022 8:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Nirahua Holi Video Song 

नई दिल्ली, Nirahua Holi Video Song  भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज करने वाले निरहुआ वैसे तो कई गाने लेकर आते ही रहते हैं. पर पिछले साल रिलीज़ हुआ उनका गाना ‘बुरा न मानों होली है’ अब होली का रंग जमा रहा है. ये गाना यूट्यूब पर एक बार फिर काफी धमाल मचा रहा है.

पिछले साल रिलीज़ हुए गाने पर अब चढ़ रहा रंग

होली आने वाली है. ऐसे में सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अलग-अलग तरह से लोग अपने पसंद के गानों का लुत्फ़ उठा रहा है. कोई इनपर रील्स या शार्ट वीडियो बना रहा है, तो कोई इन गानों को बार-बार सुन रहा है. यूं तो हर साल ही होली के लिए कई भोजपुरी गाने रिलीज़ होते हैं. पर इस साल निरहुआ का एक गाना काफी धमाल मचा रहा है. इस गाने की ख़ास बात ये है कि ये गाना करीब एक साल पहले होली पर रिलीज़ हुआ था. यूट्यूब पर इस गाने को करीब 26 लाख लोग सुन चुके हैं.

मुलती स्टारर है गाना

निरहुआ के इस गाने में उनका अलावा भी भोजपुरी के कई बड़े स्टार्स नज़र आ रहे हैं. जिसमें निरहुआ के साथ प्यारे लाल यादव, संतोष पासवान, आशीष वर्मा सहित अन्य लोग नज़र आ रहे हैं. गाने का नाम ‘बुरा न मानों होली है’, है. गाने को निरहुआ वर्ल्ड (यूट्यूब चैनल) पर ही रिलीज़ किया गया है. वीडियो को देखने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. गाने को दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ ने ही गाया है. संगीत आशीष वर्मा का है और बोल प्यारे लाल यादव के हैं.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement