Kachori Viral Video: राजस्थान, Kachori Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरत में डालने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अपनी लेट लतीफी से जानी जाने वाली इंडियन रेलवे का ज़िक्र है. दरअसल, एक लोकोपायलट को कचौड़ी की तलब ने इतना परेशान किया की उसने ट्रेन रोककर कचौड़ी लेना ठीक समझा. इसके […]
राजस्थान, Kachori Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरत में डालने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अपनी लेट लतीफी से जानी जाने वाली इंडियन रेलवे का ज़िक्र है. दरअसल, एक लोकोपायलट को कचौड़ी की तलब ने इतना परेशान किया की उसने ट्रेन रोककर कचौड़ी लेना ठीक समझा. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.
कहते हैं न शौक और तलब दो ऐसी चीज़ें है जिसके लिए अच्छे अच्छे हार जाते हैं. इसका ही शिकार हुए इंडियन रेलवे के लोकोपायलट जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, हुआ यूं कि ट्रेन ड्राइवर को अचानक ही कचौड़ी खाने (Train Stops For Kachori) की तलब हुई. इसके बाद उसने कुछ ऐसा किया जिसे बिल्कुल भी नैतिक नहीं ठहराया जा सकता. लोकोपायलट ने बिना किसी अनुमति के ट्रैन को फाटक के किनारे खड़ा कर दिया और बाद में उसने कचौड़ी की डिलीवरी ली.
कचौड़ी के लिए ट्रेन को फाटक किनारे रोकने वाले लोकोपायलट का वीडियो राजस्थान के अलवर का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि पटरी पर पहले से एक शख्स थैले में कचौड़ी पैक कर ट्रेन का इन्तजार कर रहा था. इसके बाद ट्रेन शख्स के नजदीक आकर रुक गई. शख्स ने कचौड़ी लोकोपायलट को थमा दी और फिर ट्रेन चल पड़ी. इसके बाद जिसने भी यह वीडियो देखी उसने दांतों तले उंगलियां दबा ली.