UP Elections 2022: बलिया, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते यहीं. इसी बीच बलिया से सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री नारद राय का रोता बिलखता वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में नारद राय बलिया स्थित […]
बलिया, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते यहीं. इसी बीच बलिया से सपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री नारद राय का रोता बिलखता वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. वीडियो में नारद राय बलिया स्थित अपने घर के सामने प्रचार के दौरान खूब फूट-फूटकर रोते नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नारद राय अपने घर की छत पर लगा भाजपा का झंडा देखकर रो पड़े थे.
इस वायरल वीडियो में सपा प्रत्याशी ये कहते हुए देखे जा रहे हैं कि, “ये लोग हमारे घर में भी आग लगाना चाहते हैं, ये हमारा घर है. घर में भाजपा का झंडा लगाने वालों, हमारे दिल को तोड़ने वालों हमने कभी किसी का बुरा नहीं सोचा है, मेरा बुरा हो रहा है, माफ कीजिएगा!” इतना कहने के बाद नारद राय झुके और फूट-फूटकर रोने लगे, इस दौरान उनके हाथ से माइक भी छूट गया और वो नीचे गिरकर बेहोश भी हो गए.
बता दें कि नारद राय अपने पैतृक गांव मुबारकपुर में चुनाव प्रचार करने निकले थे, उसी दौरान पर वे अचानक नुक्कड़ सभा में भाषण देने लगे, लेकिन एकाएक भावुक हो गए. उन्होंने आगे बताया कि उनके बड़े भाई वशिष्ठ राय भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह के समर्थन में खड़े है और उनके द्वारा आवास पर भाजपा का झंडा लगाया गया था.