Lalu Yadav News: बिहार, Lalu Yadav News: खबर बिहार सबसे चर्चित चेहरे लालू यादव से जुड़ी है, जहाँ, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी राज लक्ष्मी यादव ने AAP विधायक नरेश बालियान पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है. ‘स्वतंत्रता आंदोलन नहीं, चारा चोरी में गए जेल’: नरेश बालियान चारा घोटाले में जेल […]
बिहार, Lalu Yadav News: खबर बिहार सबसे चर्चित चेहरे लालू यादव से जुड़ी है, जहाँ, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी राज लक्ष्मी यादव ने AAP विधायक नरेश बालियान पर पलटवार करते हुए जवाब दिया है.
चारा घोटाले में जेल गए में जेल गए बिहार RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए AAP विधायक नरेश बालियान ने कहा कि लालू यादव ‘स्वतंत्रता आंदोलन नहीं, चारा चोरी में जेल’ गए हैं. इस पर लालू यादव की बेटी राज लक्ष्मी यादव यादव भड़क गईं और उन्होंने नरेश बालियान पर पलटवार किया है.
बता दें कि सोमवार को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को डोरंडा कोषागार मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है. वहीं, इसके साथ ही सीबीआई (CBI) की स्पेशल कोर्ट ने लालू पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसी मामले ने जब तूल पकड़ा तो इस मसले पर AAP विधायक नरेश बालियान ने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी.
लालू यादव पर किए गए AAP विधायक के ट्वीट का उनकी बेटी राज लक्ष्मी यादव ने जवाब देते हुए कहा, ‘सच में क्या यही आपका काम है? अरविंद केजरीवाल आप जैसे विधायक को अपनी पार्टी में कैसे बर्दाश्त करते हैं? ऐसा सब करने के लिए आपको कितने रुपये मिलते हैं? जाइए पहले देश के लिए कुछ किजिए.’