Advertisement

Dharmendra Doing Farming : अपने खाली समय में खेती कर रहें हैं धर्मेंद्र, बोले – प्याज़ लगा दिए अब आलू लगा रहा हूं

Dharmendra Doing Farming  नई दिल्ली, Dharmendra Doing Farming  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कुछ समय से फिल्मों से दूर नज़र आ रहे थे. वह अपना खाली समय बड़े ही अच्छे से इस्तेमाल करना जानते है. जहां वह कभी तैराकी तो कभी खेती करते नज़र आते हैं. धर्मेंद्र ने भले ही अब फिल्मों से थोड़ी दूरी […]

Advertisement
Dharmendra Doing Farming : अपने खाली समय में खेती कर रहें हैं धर्मेंद्र, बोले – प्याज़ लगा दिए अब आलू लगा रहा हूं
  • February 22, 2022 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Dharmendra Doing Farming 

नई दिल्ली, Dharmendra Doing Farming  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र कुछ समय से फिल्मों से दूर नज़र आ रहे थे. वह अपना खाली समय बड़े ही अच्छे से इस्तेमाल करना जानते है. जहां वह कभी तैराकी तो कभी खेती करते नज़र आते हैं.

धर्मेंद्र ने भले ही अब फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह बेहद सक्रिय नज़र आते हैं. वह अपने चाहने वालों के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं. इस बार अपनी पोस्ट में वह खेती करते नज़र आ रहे हैं. जिसपर लोग अब तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

प्याज लगवा दिए हैं…-धरम पाजी

धर्मेंद्र ने अब अपने प्रशंसकों के लिए जो वीडियो साझा की है उसमें वह अपने खेत किनारे खड़े होकर किसान से बात करते नज़र आ रहे हैं. साथ ही पीछे प्याज़ और आलू के खेत भी दिखाई दे रहे हैं. धरम पाजी का वीडियो में काफी कूल लुक भी देखने को मिल रहा है. जिसे फैंस काफी सराह भी रहे हैं. उन्होंने अपनी इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “दोस्तों कैसे हैं आप? प्याज लगवा दिए हैं…आलू लगवाने जा रहा हूं”.

फैंस दे रहें है अलग-अलग प्रतिक्रिया

धरम पाजी की वीडियो देख कर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया देते भी नज़र आ रहे हैं. जहां उनके एक प्रशंसक ने लिखा, ‘धरम पाजी हमारे यहां भी भिजवा दीजिये’ साथ ही एक दुसरे सोशल मीडिया यूज़र लिखते हैं, धरम सर हमे भी आपका फार्म हाउस देखना है. एक और फैन उनके लिए अपना प्यार जताते हुए लिख रहें हैं, ‘प्रकृति से आपका ये प्रेम देख कर बहुत अच्छा लगा.’

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement