Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Yuvraj Singh letter to Virat Kohli: सिक्सर किंग का विराट कोहली को खास पत्र, गिफ्ट किए गोल्डन बूट

Yuvraj Singh letter to Virat Kohli: सिक्सर किंग का विराट कोहली को खास पत्र, गिफ्ट किए गोल्डन बूट

Yuvraj Singh letter to Virat Kohli नई दिल्ली,  Yuvraj Singh letter to Virat Kohli भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विराट कोहली को एक भावुक सन्देश लिखा है. इस पत्र के साथ-साथ उन्होंने कोहली को एक गोल्डन बूट भी गिफ्ट किए है. इस पत्र में युवराज सिंह ने विराट कोहली के उपलब्धियों […]

Advertisement
Yuvraj Singh letter to Virat Kohli
  • February 22, 2022 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Yuvraj Singh letter to Virat Kohli

नई दिल्ली,  Yuvraj Singh letter to Virat Kohli भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने विराट कोहली को एक भावुक सन्देश लिखा है. इस पत्र के साथ-साथ उन्होंने कोहली को एक गोल्डन बूट भी गिफ्ट किए है. इस पत्र में युवराज सिंह ने विराट कोहली के उपलब्धियों के बारे में लिखा है और बताया कि उन्होंने किंग कोहली के करियर को उभरते हुए देखा है.

किंग मेरे लिए चीकू ही रहेगा- युवराज सिंह

युवराज सिंह ने इस पत्र में विराट कोहली के टीम गेम और उनके अनुशासन की तारीफ की, साथ ही लिखा कि मेरे लिए तू हमेशा चीकू ही रहेगा और दुनिया के लिए किंग कोहली. इसके साथ ही युवराज सिंह ने लिखा कि कभी विराट युवा थे और महान खिलाडियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे, आज वे खुद महान खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शुमार हो गया है. आज विराट कई नए लड़को को क्रिकेट में राह दिखा रहा है. युवराज ने आगे लिखा कि आपका नेट्स में अनुशासन, फील्ड में आपका पैशन, और खेल के प्रति आपका समर्पण हमारे देश के युवा खिलाड़ियों के लिए नीली जर्सी और बल्ला पकड़ने के प्रेरित करता है.

बता दें विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में अपना 100 टेस्ट मैच खेलेंगे। हालही में उन्होंने टी-20 और टेस्ट मैच की कप्तानी से इस्तीफा दिया और BCCI को इस ज़िम्मेदारी के लिए धन्यवाद कहा था.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement