Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Modi touches dalit leader feet; कौन हैं दलित नेता जिनके पीएम मोदी ने छुए पैर, खुद बताया मंच पर क्या बात हुई

PM Modi touches dalit leader feet; कौन हैं दलित नेता जिनके पीएम मोदी ने छुए पैर, खुद बताया मंच पर क्या बात हुई

PM Modi touches dalit leader feet  उन्नाव, PM Modi touches dalit leader feet उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 3 चरणों के तहत मतदान सम्पन हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अब चौथे चरण के मतदान के प्रचार-पसर में लगी हुई है. ऐसी सिलसिले में रव‍िवार को उन्नाव ज‍िले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने […]

Advertisement
PM Modi touches dalit leader feet; कौन हैं दलित नेता जिनके पीएम मोदी ने छुए पैर, खुद बताया मंच पर क्या बात हुई
  • February 22, 2022 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

PM Modi touches dalit leader feet 

उन्नाव, PM Modi touches dalit leader feet उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 3 चरणों के तहत मतदान सम्पन हो चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अब चौथे चरण के मतदान के प्रचार-पसर में लगी हुई है. ऐसी सिलसिले में रव‍िवार को उन्नाव ज‍िले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जनसभा कर बीजेपी के लिए वोट मांगे और जनता से प्रदेश में फिर से कमल खिलाने की अपील की. लेकिन इस दौरान मंच पर एक अलग दृश्य देखने को मिला, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे है. दरअसल बीजेपी के जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने मंच पर पाईं मोदी का स्वागत करते हुए उन्हें भगवान राम की प्रत‍िमा भेंट की और उनके पैर छुए.

इसपर तुरंत पीएम मोदी ने उन्हें रोका और कहा कि वे नहीं चाहते की कोई कार्यकर्ता उनका पैर छुए. इस छोटी सी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो रहा है कि हर कोई अब पीएम मोदी की सराहना कर रहा है. जिलाध्यक्ष को मना करने के बाद खुद पीएम मोदी ने उनके पैर छुए और उनसे कुछ बात कही. आए जानते है आखिर क्यों पाईं मोदी ने जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार के पैर छुए.

कौन है जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार?

अवधेश कटियार ने बताया कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ी हुई है। उनके पिता स्व. परशुराम कटियार 1945 में आरएसएस के स्वयंसेवक बने थे, जिसके बाद तहसील कार्यवाह, जिला कार्यवाह जिला संघचालक बने। मीसा लगने के दौरान उनको 18 महीने जेल में रहना पड़ा। उन्होंने बताया कि आरएसएस में रहते हुए उन्हें कई वरिष्ठ प्रचारकों के साथ भी रहने का अवसर मिला, और उसी दौरान वे पीएम मोदी से पहले मिले थे. उन्होंने मेरे बॉडी लैंग्वेज को पहचाना और मेरे पैर छू लिए, क्योकि संघ में कोई ऊंच-नीच नहीं होता है, जात-पात नहीं होता है।

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement