Russia Attacks Ukraine: नई दिल्ली, Russia Attacks Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से जारी तनाव (Russia Ukraine Crisis) एकाएक नया मोड़ आ गया है. खबर आ रही है कि रूस ने यूक्रेन के दो बख्तरबंद वाहनों (Russia Destroys Ukraine Armoured Vehicles) को तबाह कर दिया है. साथ ही, रूस ने पांच […]
नई दिल्ली, Russia Attacks Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से जारी तनाव (Russia Ukraine Crisis) एकाएक नया मोड़ आ गया है. खबर आ रही है कि रूस ने यूक्रेन के दो बख्तरबंद वाहनों (Russia Destroys Ukraine Armoured Vehicles) को तबाह कर दिया है. साथ ही, रूस ने पांच यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया है, इसपर रूसी सेना ने दावा किया है कि यूक्रेनी सीमा क्षेत्र में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे थे. हालांकि, यूक्रेन ने इन दावों से साफ़ इनकार किया है.
साउथ मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि, ‘साउदर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट की एक यूनिट ने रूसी एफएसबी की सीमा टुकड़ी के साथ मिलकर यूक्रेन की ओर से एक विद्रोही समूह को रूस की सीमा का उल्लंघन करने से रोक दिया, वहीं दो बख्तरबंद वाहनों को भी तबाह कर दिया गया जिसमें यूक्रेन के पांच सैनिकों की मौत हो गई.’
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine Tensions) दोनों ने युद्ध को टालने के लिए राजनयिक प्रयासों पर जोर दिया है, दोनों की ओर से कहा जा रहा है कि युद्ध नहीं होगा लेकिन सैटेलाइट तस्वीरें कुछ और ही तस्वीरें बयां कर रही है.
सैटेलाइट तस्वीरें मॉस्को (Moscow) के असल इरादों को दिखा रही हैं. दरअसल, हाई-रिज्योलूशन सैटेलाइट तस्वीरों से मालूम चलता है कि रूस ने अपने पड़ोसी यूक्रेन (Ukraine) के साथ लगने वाली सीमा पर सैन्य गतिविधियों को तेज कर दिया है, सीमा पर भारी मात्रा में सैनिकों और हथियारों की तैनाती की जा रही है. MAXAR द्वारा जारी की गई हाई-रिज्योलूशन सैटेलाइट तस्वीरों से बेलगोरोड (Belgorod), सोलोटी (Soloti) और वालुयकी (Valuyki) में बख्तरबंद उपकरणों और सैनिकों के कई नए क्षेत्र की तैनाती का पता चलता है.
ये नई रूसी गतिविधि पहले देखे गए तैनाती के पैटर्न से काफी अलग नजर आ रही है अब रूस ने टैंक, बख्तरबंद वाहनों, तोपखानों और अन्य रसद को तैनात करना शुरू कर दिया है.
एक ओर जहाँ रूस यूक्रेन पर हमला कर रहा है तो वहीं, दूसरी ओर सुरक्षा परिषद के साथ बैठक में पुतिन ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन को मान्यता देने पर विचार किया जा रहा है. पुतिन ने दावा किया कि रूस ने तनाव कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है शांतिपूर्ण माहौल बना रहे, ऐसी कोशिश की जा रही है. पुतिन ने ये भी कहा है कि रूस को NATO और अमेरिका की कोई गारंटी नहीं चाहिए.