Advertisement

Corbevax vaccine: DCGI ने दी 12-18 साल के बच्चों के लिए Corbevax को मंजूरी

Corbevax vaccine: नई दिल्ली, Corbevax vaccine: कोरोना (Corona) के खिलाफ जारी जंग के बीच एक खुश खबरी आई है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (Biological E Limited) की कोरोना वैक्सीन कॉर्बीवैक्स (Corbevax) को फाइनल मंजूरी दे दी है. 12 से 18 […]

Advertisement
Corbevax vaccine
  • February 21, 2022 8:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Corbevax vaccine:

नई दिल्ली, Corbevax vaccine: कोरोना (Corona) के खिलाफ जारी जंग के बीच एक खुश खबरी आई है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (Biological E Limited) की कोरोना वैक्सीन कॉर्बीवैक्स (Corbevax) को फाइनल मंजूरी दे दी है. 12 से 18 साल के बच्चों को इस वैक्सीन की दोनों खुराक 28 दिनों के अंदर लेनी होगी. बता दें इस टीके को 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर स्टोर किया जाता है.

अभी खत्म नहीं हुई है महामारी- WHO

देश में कोविड की चाल भले ही धीमी पड़ गई हो, लेकिन अभी खतरा पूरी तरह टला नहीं है. थोड़ी सी भी लापरवाही मुसीबत में डाल सकती है. WHO का कहना है कि अभी महामारी पूरी तरह खत्म नहीं हुई, पूरे विश्व में करीब 70 हजार लोग हर हफ्ते कोरोना संक्रमण की वजह से काल में समा रहे हैं. ऐसे में रिस्क लेना और थोड़ी सी भी लापरवाही बरतना भारी पड़ सकता है.

WHO का कहना है कि यह मानकर चलना ही होगा कि कोरोना के नए वैरिएंट को ट्रेस करना बेहद मुश्किल है क्योंकि इसका प्रसार बहुत ज्यादा है. ऐसे में जरूरी है कि जितनी ज्यादा हो सके उतनी सावधानी बरती जाए. क्योंकि पूरे विश्व में अभी भी करीब 70 हजार लोग कोरोना संक्रमण की वजह से हर हफ्ते अपनी जान गँवा रहे हैं.

मुंबई में घटे मामले

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, 100 दिनों बाद मुंबई में सबसे कम कोरोना के केस सामने आए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना से सिर्फ 1 मरीज ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 24 घंटों में 188 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती है. 100 दिनों बाद आर्थिक राजधानी में कोरोना के 96 मामले सामने आए हैं. इसी के साथ मुंबई में कोरोना के कुल एक्टिव केसेज़ की संख्या घटकर 1,415 हो गए हैं. इस कड़ी में राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 98 फीसदी हो गया है.

 

यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine Tension: अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियो का दावा, रूसी कमांडरों को मिला हमले का आदेश

Advertisement