Air-force-rescue-operation कर्नाटक, Air-force-rescue-operation भारतीय वायुसेना ने कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर एक साहसी मिशन को अंजाम दिया है. सेना ने रविवार को एक 19 साल के छात्र को बचाया, जो नंदी हिल (Nandi Hill) के चट्टानी रास्तों से फिसलकर 300 फीट नीचे गिर गया था. युवक की किस्मत अच्छी रही की वह चट्टान से गिरन […]
कर्नाटक, Air-force-rescue-operation भारतीय वायुसेना ने कर्नाटक पुलिस के साथ मिलकर एक साहसी मिशन को अंजाम दिया है. सेना ने रविवार को एक 19 साल के छात्र को बचाया, जो नंदी हिल (Nandi Hill) के चट्टानी रास्तों से फिसलकर 300 फीट नीचे गिर गया था. युवक की किस्मत अच्छी रही की वह चट्टान से गिरन के बाद बीच में ही फ़स गया था, जिसके बाद उसने पुलिस से सहायता के गुहार की. लेकिन लाख उपाय के बाद पुलिस इस युवक को रेस्क्यू नहीं कर पाई. जिसके बाद भारतीय वायुसेना की मदद के लिए बुलाया गया, और सेना के जांबाज जवानो ने महज कुछ ही मिनटों में इस रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा कर लिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय वायुसेन का Mi-17 हेलीकॉप्टर उस युवक को रेस्क्यू कर रहा है. वायुसेना के अधिकारीयों ने बताया कि उसे पुलिस की ओर से पूरा सहयोग मिला जिसके चलते उस युवक की जान बचाई जा सकी. वीडियो में आप देख सकते है कैसे हेलीकाप्टर उस व्यक्ति को गनर की मदद से रेस्क्यू करता है. जिस जगह पर वो ट्रैकर फ़सा था वहां हेलीकाप्टर का लैंड करना मुश्किल था, जिसके बाद IAF के जवानो ने तरकीब लगते हुए Mi-17 के फ्लाइट गनर को चरखी के जरिए ट्रेकर के पास तक पहुंचाया और फ्लाइट रनर ने समय रहते उसे ऊपर खींच लिया। इसके बाद वायुसेना ने उसे अस्प्ताल में भर्ती करवाया, जिसकी बदौलत वह शख्स आज ज़िंदा है.
ट्रैक्केर को लेकर अब जानकारी मिली हैं, कि वह दिल्ली का रहने वाला है. वह बेंगलुरु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहा है. उड़ीं वो ट्रैकिंग के लिए पहाड़ी पर निकला था, इस दौरान उसका पाव फिसला गया जिसके चलते वह चट्टान से निचे गिर गया.