Britain: तूफ़ान के बीच भारतीय पायलट के सकुशल विमान लैंडिंग का वीडियो वायरल ,लोग बोले- बहुत हार्ड पायलट

Air-india-landing नई दिल्ली,  Air-india-landing ब्रिटैन में इस समय एक भयंकर तूफ़ान (Eunice) ने दस्तक दी है. इस तूफान को पिछले तीन सालों में आए तुफानो में सबसे भयानक बताया जा रहा है. तेज हवाओं और धूल के कारण लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग रुक सी लगी है. तेज हवा की वजह से […]

Advertisement
Britain: तूफ़ान के बीच भारतीय पायलट के सकुशल विमान लैंडिंग का वीडियो वायरल ,लोग बोले- बहुत हार्ड पायलट

Girish Chandra

  • February 20, 2022 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Air-india-landing

नई दिल्ली,  Air-india-landing ब्रिटैन में इस समय एक भयंकर तूफ़ान (Eunice) ने दस्तक दी है. इस तूफान को पिछले तीन सालों में आए तुफानो में सबसे भयानक बताया जा रहा है. तेज हवाओं और धूल के कारण लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग रुक सी लगी है. तेज हवा की वजह से भारी-भरकम विमान भी डगमगा रहे है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक भारतीय पायलट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरसल इस वीडियो में दिख रहा है, कैसे भयानक हवाओ के बीच भारतीय विमान कंपनी, एयर इंडिया के पायलट ने बिना किसी मुश्किल के विमान को आसानी से लैंड करवा दिया और सेकड़ो लोगों की जान बचा दी.

भयंकर तूफ़ान के बीच ऐसी लैंडिंग

जहां एकओर Eunice तूफ़ान के चलते कई विदेशीय विमान हीथ्रो एयरपोर्ट पर घंटो तूफान के रुकने का इन्तजार कर रहे है, तो वहीँ भारतीय पायलट ने ऐसी मुश्किल स्थिति में B787 Dreamliner को लैंड करवा कर देश को गर्व महसूस करवाया है साथ ही अन्य पायलट को एक महत्वपूर्ण सन्देश भी दिया है. वायरल वीडियो में Big Jet TV के फाउंडर Jerry Dyers बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मैं बस देखना चाहता हूं कि क्या ये विमान ठीक से लैंड हो पाएगा. लग तो रहा है कि सफल हो गए हैं. वाह ये तो कमाल का भारतीय पायलट है.

जाने जाबाज विमान कप्तान के नाम

जब से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, तब से हर कोई इस भारतीय पायलट की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा- कि ये तो काफी कुशल पायलट हैं, तो वही एक ने लिखा- बहुत हार्ड पायलट,.., मजेदार बात ये है कि इस भयनकर तूफान के बीच हीथ्रो एयरपोर्ट पर ना केवल एक विमान लैंड हुआ बल्कि 2 भारतीय विमान सकुशल लैंड हुए. इनमें एक हैदराबाद से आने वाली AI147 रही, वहीं दूसरी गोवा से आई AI145. बता दें दोनों ही पायलट के नाम भी अब सामने आ चुके है, जिसमें AI147 विमान के कमांडर Captain Anchit Bhardwaj थे, वहीं AI145 विमान के कमांडर Captain Aditya Rao रहे.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement