UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दलों ने प्रदेश में अपनी सत्ता काबिज़ करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे लेकिन इस […]
उत्तर प्रदेश, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दलों ने प्रदेश में अपनी सत्ता काबिज़ करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे लेकिन इस दौरान रक्षा मंत्री के सामने लोगों ने सेना में भर्ती देने के नारे लगाने शुरू कर दिए.
उत्तर प्रदेश के गोंडा में शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे,रक्षा मंत्री अपने भाषण की तैयारी कर ही रहे थे कि तब तक रोजगार की तलाश में खड़े युवाओं ने नारे लगाने शुरू कर दिए. इस कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने रक्षा मंत्री के सामने नारेबाजी करते हुए कहा कि वे सेना में भर्ती होना चाहते हैं. युवाओं ने “सेना में भर्ती चालू करो”, “हमारी मांगें पूरी करो.” आदि के नारे लगाए. इसपर रक्षा मंत्री “होगी, होगी… चिंता मत करो” कहकर विरोध कर रहे युवाओं को शांत करने की कोशिश करते रहे. साथ ही, राजनाथ ने युवाओं से कहा, ”आपकी चिंता हमारी भी है. कोरोना वायरस के चलते थोड़ी मुश्किलें आईं हैं लेकिन सेना में जल्द ही भर्ती शुरू होगी.”
इसके बाद राजनाथ सिंह ने जैसे-तैसे हालात को संभाला और युवकों को समझाने की कोशिश की. बाद में राजनाथ सिंह के आग्रह करने पर भीड़ में से “भारत माता की जय” का नारा गूंजा और इस दौरान भीड़ में खड़े सभी लोग मुस्कराने लगे.