Advertisement
  • होम
  • top news
  • IND vs SL: रोहित शर्मा बने टेस्ट के नए कप्तान

IND vs SL: रोहित शर्मा बने टेस्ट के नए कप्तान

IND vs SL: नई दिल्ली, IND vs SL:  श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. शनिवार (19 फरवरी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भारतीय टीम की घोषणा की. इस दौरान रोहित शर्मा […]

Advertisement
IND vs SL: रोहित शर्मा बने टेस्ट के नए कप्तान
  • February 19, 2022 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

IND vs SL:

नई दिल्ली, IND vs SL:  श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. शनिवार (19 फरवरी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने भारतीय टीम की घोषणा की. इस दौरान रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वे टेस्ट में भारत के 35वे कप्तान होंगे. चेतन शर्मा ने बताया कि- रोहित की कप्तानी में खेलते हुए केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह अगले टेस्ट कप्तान के रूप में तैयार होंगे. इन तीनों में से कोई एक आने वाले भविष्य में भारत का नेतृत्व करेगा. वहीं, रोहित की बात करें तो उनका ध्यान टी20 और वनडे वर्ल्ड कप पर ज्यादा है.

विराट कोहली और ऋषभ पंत को दिया गया आराम

श्रीलंका के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज़ के लिए जहाँ रोहित को कप्तान बनाया गया है, तो वहीं, विराट कोहली और ऋषभ पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच और श्रीलंका के खिलाफ पूरी टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, इसी कड़ी में शार्दुल को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है.

रहाणे और पुजारा हुए टेस्ट टीम से बाहर

इस टेस्ट सीरीज़ के लिए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. चेतन शर्मा ने टीम घोषणा के समय बताया कि दोनों को सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया है, वे रणजी ट्रॉफी खेल रहे है.

राहुल और सुंदर चोटिल, बुमराह ने संभाली उपतप्तान की कमान

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के कारण उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज बाहर रखा गया है. वहीं, अब राहुल की जगह बुमराह टेस्ट और टी20 सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे.

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत

Advertisement