President Invites NV Ramana नई दिल्ली, President Invites NV Ramana राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण को मुग़ल गार्डन और राष्ट्रपति भवन के भ्रमण के लिए खास निमंत्रण भेजा. जिस पर वह अन्य जजों और परिजनों के साथ राष्ट्रपति भवन पुहुंचे. अन्य न्यायाधीशों के साथ मुगल गार्डन देखा […]
नई दिल्ली, President Invites NV Ramana राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति एन वी रमण को मुग़ल गार्डन और राष्ट्रपति भवन के भ्रमण के लिए खास निमंत्रण भेजा. जिस पर वह अन्य जजों और परिजनों के साथ राष्ट्रपति भवन पुहुंचे.
एनवी रमण सर्वोच्च न्यायलय के कई अन्य न्यायधीशों के साथ भ्रमण हेतु पहुंचे. राष्ट्रपति के साथ मिलकर सभी ने मुग़ल गार्डन और राष्ट्रपति भवन को देखा. इस दौरान राष्ट्रपति और चीफ जस्टिस एनवी रमण दोनों ही अपने-अपने परिवार समेत दिखे. सीजेआई रमण द्वारा राष्ट्रपति को वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गयी.
इस समय देश में राजनितिक माहौल काफी गर्म है. पांच राज्यों के चुनाव के बाद जुलाई में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 5 साल का कार्यकाल जुलाई में खत्म हो रहा है. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जुलाई 2022 तक इस पद पर रहेंगे. जिसके बाद देश में 15वे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे.
Delhi: Chief Justice of India Justice NV Ramana & Judges of Supreme Court along with their family members visited Mughal Gardens in Rashtrapati Bhawan today at the invitation of President Ramnath Kovind & the First Lady Savita Kovind. CJI presented the Annual Report to President. pic.twitter.com/Hl646d8JJp
— ANI (@ANI) February 19, 2022
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर